इंडिया टुडे सफाईगीरी अवार्ड्स 2019 में कला, राजनीति, खेल जैसे क्षेत्र से जुड़ी कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में सिंगर अभिजीत ने भी शिरकत की. अभिजीत ने इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों को चैलेंज की और इंडिया-पाकिस्तान के बीच के मुद्दे पर खुलकर बात की.
इवेंट में मॉड्रेटर अंजना ओम कश्यप ने अभिजीत से पूछा कि उनके बारे मैं ऐसा क्यों कहा जाता है कि उन्हें गुस्सा बहुत आता है? इस सवाल के जवाब में अभिजीत ने कहा , 'आप जिसको गुस्सा बोलते हैं मैं उसको इमोशन बोलता हूं, उसको दर्द कहता हूं. अगर किसी माता-पिता को गुस्सा आता है तो अपने बच्चे को डांट देते हैं, लेकिन जब बच्चा बड़ा हो जाता है और मां बाप को दुख होता है तो वो रोने लगते हैं. इस तरह दोनों ही एक्स्प्रेशन्स हैं रोना भी और गुस्सा होना भी.'
अभिजीत ने अपने गुस्से के बारे में आगे बात करते हुए कहा, 'इसी तरह मुझे गुस्सा भी आता है और रोना भी आता है. रोना तो तब आता है. जब अपने देशवासी लोग अपने देश को छोड़कर दूसरे देश के गुण गाते हैं. तो वो गुस्सा भी मैं रोने से ज्यादा निकाल देता हूं.'
अभिजीत ने इन बॉलीवुड सेलेब्स को किया चैलेंज?
इवेंट में अभिजीत से पूछा गया कि पाकिस्तान से जो संगीतकार, गायक आते हैं उनपर सबसे ज्यादा गुस्सा अभिजीत को ही क्यों आता है? इसपर अभिजीत ने कहा,' इस तरह से सवाल आप पूरे देश में किसी और से नहीं पूछते मुझसे ही पूछते हैं. देश में कुछ ही लोग ऐसे हुए हैं जिन्होंने इसके खिलाफ कदम उठाया है. एक मोदी जी ने 370 हटाकर, बापू ने देश के लिए जो किया और एक अकेला अभिजीत है, जिसने फिल्म इंडस्ट्री में रहकर जिसन कुल्हाड़ी पर पैर मारा.'
अभिजीत ने कहा, 'मुझे फक्र है कि इसकी शुरुआत मैंने ही की है और भी लोग उसकी रोटी सेंकते हैं. अभिजीत ने बॉलीवुड इंड्स्ट्री के लोगों को चैलेंज करते हुए कहा, हमारे जौहर, भट्ट्स और खान इंडिया में खाते हैं और पाकिस्तानियों का गुनगान करते हैं. सलमान खान ने उभरते हुए सिंगर का गाना पाकिस्तानी सिंगर से गवा लिया और वो बिचारा ट्वीटर पर हर जगह हाथ जोड़ता रह गया.'
अभिजीत ने कहा कि सिर्फ मैं ही बॉलीवुड में अकेला देशभक्त हूं. टेरिरिज्म पर पाकिस्तान के खिलाफ किसी ने कुछ नहीं कहा. सबने टेरिरिज्म पर अवाज उठाई है. पाकिस्तान का नाम सिर्फ मैंने ही लिया. फिल्म इंड्स्ट्री से किसी ने डायरेक्ट पाकिस्तान का नाम नहीं लिया.