सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. वो अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. अब सिंगर ने अपने साथ हुआ जबरन वसूली का एक किस्सा शेयर किया है. सफाईगीरी अवॉर्ड्स 2019 में उन्होंने ये बताया. बता दें कि अभिजीत ने सफाईगीरी अवॉर्ड्स के पांचवें संस्करण में शिरकत की. यहां अभिजीत ने तमाम मुद्दों पर बातचीत की.
क्या है गैंगस्टर्स से जुड़ा किस्सा?
किस्सा शेयर करते हुए अभिजीत ने कहा- 'एक समय में एक्सटोर्शन बहुत फैला हुआ था. उस समय एक गैंगस्टर्स का मुझे जबरन वसूली के लिए फोन आता था. जो कि अभी जेल में है. तो वो मुझे कहते थे कि आप एक्सटोर्शन नहीं दे सकते तो हमारे लिए एक गाना गा दीजिए. हमारे यहां पार्टी चल रही है दुबई में. तब मैं घर पर होता था तो डर और शर्म के मारे गाना गा नहीं पाता था. इसलिए मैं बाथरूम में जाकर गाना (तुम दिल की धड़कन) जाता था.'
इसके अलावा अभिजीत ने पाकिस्तानी सिंगर्स और राष्ट्रवाद पर भी बात की. उन्होंने कहा- पाकिस्तानियों से राष्ट्रवाद सीखिए. वो भारत में खाते हैं और पाकिस्तान में डकारते हैं. बचपन में किसी को क्या पता राष्ट्रवाद क्या होता है. मैं तब स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर हाथ में झंडा लेकर भारतमाता की जय के नारे लगाता था और आजतक भी ये ही कर रहा हूं.
अभिजीत ने सफाईगीरी पर कहा- सफाई एक सोच है. सबसे पहले दिमाग की सफाई सबसे जरूरी है. हम जहां रहते हैं वहां कि नहीं सोचते. सिर्फ चार दिवारी के बारे में सोचते हैं. बाहर के बारे में नहीं सोचते. घर की सफाई से ज्यादा घर पर घुसने से पहले की सफाई जरूरी है.