पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन करने और न करने के मसले पर जारी बहस के बीच मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर निशाना साधा है. इस पर सिंगर अभिजीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपोर्ट करते नजर आए हैं.
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने अनुराग कश्यप, करण जौहर और महेश भट्ट को ट्विटर पर टैग करते हुए निशाना साधा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का गौरव कहा और बोला कि ऐसे एंटी इंडियन को ठोक देंगे.
बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने ट्वीट किया, ' सिंगर अभिजीत ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश का गौरव हैं, हम अनुराग कश्यप, महेश भट्ट और करण जौहर जैसे एंटी इंडियन ब्रिगेड के लोगों को ठोक देंगे.
#Modi U r NATION's pride our PM .. आप बढ़े चलो V will handle these #AntiIndiaBrigade @anuragkashyap72 @karanjohar @MaheshNBhatt को ठोक देंगे
— abhijeet (@abhijeetsinger) October 16, 2016
उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बैन को लेकर उठ रही आवाज के बीच अनुराग कश्यप, करण जौहर और महेश भट्ट पाकिस्तानी कलाकारों को सपोर्ट करते नजर आए. बॉलिवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने उनके खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली है.
कुछ समय पहले बॉलीवुड स्टार सलमान खान पर भी अभिजीत ने तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा था, 'फवाद खान ने अपने देश पाकिस्तान के प्रति सच्ची देशभक्ति दिखाई, लेकिन सलमान खान को भारत के प्रति अपनी ईमानदारी दिखाने में शर्म आती है.'
अभिजीत ने ट्विटर पर #IndianArmy और #SalmanKhan के हैशटैग करते हुए लिखा था, 'पाकिस्तानी और इंडियन कलाकारों में एक चीज कॉमन है कि दोनों को भारतीय पैसों, प्यार और प्रसिद्धि से प्यार है, लेकिन दोनों ऐंटीइंडिया हैं.