बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मंगलवार को बम धमाके हुए. इस ब्लास्ट में 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 25 लोग घायल हो गए. ब्रसेल्स में एयरपोर्ट पर धमाकों के बाद भारत के सभी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
वहीं, ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर विस्फोट में किसी भी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है. गायक अभिजीत के बेटे और पत्नी धमाकों के वक्त ब्रसेल्स में ही मौजूद थे. दोनों फिलहाल सुरक्षित हैं और सेफ जोन में भेज दिए गए हैं. उन्हें जेट एयरवेज की फ्लाइट पकड़नी थी.
अभिजीत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. अभिजीत ने ट्वीट किया, 'ब्रसेल्स धमाके के बाद पत्नी और बेटे से बातचीत हुई है. दोनों सुरक्षित हैं और सेफ जोन में भेज दिया गया है. ईश्वर का शुक्रिया. जेट एयरवेज का धन्यवाद.'
#Brussels jst spoke to my wife n son at #BrusselsAirport..They r bn evacuated to a safe zone God is great.. Thx @jetairways
— abhijeet (@abhijeetsinger) March 22, 2016
बताया जा रहा है कि धमाकों से पहले हमलावरों ने गोलियां चलाईं . एयरपोर्ट के बाद ब्रसेल्स मेट्रो स्टेशन में भी धमाके की सूचना मिली है. धमाके के बाद मेट्रो स्टेशन को भी खाली करा लिया गया है और बाकी मेट्रो स्टेशनों को भी बंद किया जा रहा है.
AAP नेता और अभिनेत्री गुल पनाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सब सुरक्षित हैं. गुल पनाग के पति भी जेट एयरवेज की फ्लाइट में क्रू के तौर पर मौजूद थे. फिलहाल वह भी सुरक्षित है.
HE is part of the crew . Will pass on updates as I receive them. Crew and passengers safe . @jetairways #Brussels
— Gul Panag (@GulPanag) March 22, 2016
गुल ने ट्वीट किया, 'ब्रसेल्स ब्लास्ट जुड़ी जानकारी आप लोगों को अपडेट करती रहूंगी. सभी लोग फिलहाल सुरक्षित हैं.