हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने बलूचिस्तान के आजादी में खुलकर अपना समर्थन जताते हुए एक
के बाद एक ट्वीट किए हैं. उन्होंने ट्वीट किया है, 'इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है की किसी भारतीय प्रधामंत्री ने बलूचिस्तान के लिए आवाज उठाई. जो हो सकता
है सियासी तौर पर गलत हो, लेकिन उनको सलाम'.
1st tm in d history a @PMOIndia has had d guts to raise d voice #IndiaForBalochistan may b politicly wrong bt salute https://t.co/KrXPKzjUzK
— abhijeet (@abhijeetsinger) August 17, 2016
अभिजीत ने आगे एक और ट्वीट करते हुए बलूचिस्तान के समर्थन में कहा, 'हम आपसे प्यार करते है, आप एक कदम बढ़ाओ, हिंदुस्तान आपके लिए दो कदम बढ़ाएगा, बांकी मोदी जी पर छोर दो.'
We love you #Balochistan .. You take 1 step.. India will take 2 steps .. बाक़ी #Modi जी पर छोड़ दो https://t.co/mhNvHgkfk9
— abhijeet (@abhijeetsinger) August 16, 2016
अभिजीत के ट्विटर पर इस तरह के बयान के बाद बलूचिस्तान के लोगों ने काफी तादाद में आभार जताते हुए अभिजीत का शुक्रिया कहा और बताया कि आपका बहुत बड़ा फैन फॉलोइंग है यहां, हम बेहद बहुत खुश हैं जो आपने हम लोगों की आवाज सुनी. इसके बाद बलूचिस्तान के रहने वाले बहराम बलोच नामक एक शख्स ने अभिजीत से शुक्रिया जताते हुए पूछा, 'क्या आपका बलूचिस्तान के ऊपर कोई गाना गाने का इरादा है ?'. इस पर जवाब देते हुए अभिजीत ने कहा 'आप लिरिक्स भेजिए, हम उसे गाएंगे और रिकॉर्ड करंगे', इस पर उस बहराम बलोच ने जवाब देते हुए कहा, 'आपके समर्थन लिए धन्यवाद सर, मैं आपको जल्द ही गाने के लिरिक्स भेजूंगा.'
Send me the lyrics I will make and record https://t.co/XbWVF1YWv0
— abhijeet (@abhijeetsinger) August 17, 2016