सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपने विवादित बयान को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. पिछले कुछ दिनों से अभिजीत के निशाने पर बॉलीवुड के वो स्टार्स हैं जो पाक कलाकारों के विरोध से नाखुश हैं.
हाल ही में फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर निशाना साधा था. इस पर सिंगर अभिजीत ने अनुराग को खरी-खोटी सुना डाली. अभिजीत ने ट्विटर पर एक अखबार की कटिंग शेयर की है जिसमें फिल्म स्टार्स ने पाक कलाकारों को लेकर अपनी राय दी है.
अभिजीत भट्टाचार्य ने ट्वीट किया , 'देशभक्तों तैयार रहो! इन गद्दारों से निपटने के लिए जल्द हम एक संस्था बनाएंगे और सब नरेंद्र मोदी और इंडियन आर्मी पर नहीं छोड़ेंगे.'
Deshbhakto tayyar raho ! Inn gaddaron se nipatne ke liye jald hum ek Sanstha banayenge..sab @narendramodi aur #IndianArmy pe nahi chhodenge pic.twitter.com/Y0Dp1u61Qh
— abhijeet (@abhijeetsinger) October 17, 2016
हाल ही में अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पिछले साल दिसंबर में की गई अपनी पाकिस्तान यात्रा के लिए माफी मांगने के लिए कहा था. इसके जवाब में सिंगर अभिजीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपोर्ट करते नजर आए.
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने अनुराग कश्यप , करण जौहर और महेश भट्ट को ट्विटर पर टैग करते हुए निशाना साधा था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का गौरव कहा और बोला कि ऐसे एंटी इंडियन को ठोक देंगे.
#Modi U r NATION's pride our PM .. आप बढ़े चलो V will handle these #AntiIndiaBrigade @anuragkashyap72 @karanjohar @MaheshNBhatt को ठोक देंगे
— abhijeet (@abhijeetsinger) October 16, 2016
कुछ समय पहले बॉलीवुड स्टार सलमान खान पर भी अभिजीत ने तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा था, 'फवाद खान ने अपने देश पाकिस्तान के प्रति सच्ची देशभक्ति दिखाई, लेकिन सलमान खान को भारत के प्रति अपनी ईमानदारी दिखाने में शर्म आती है.'