जम्मू-कश्मीर में भारत की ओर से 370 का विशेषाधिकार ख़त्म करने के बाद नियमित रूप से ट्रोल हो रहे बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी ने जवाब दिया है. अदनान ने पाकिस्तान के निवासियों को लेकर कहा कि वे अपने खुद के जीवन से निराश हैं. जब से उन्हें यह एहसास हुआ है कि मैं इन सब से आगे बढ़ चुका हूं, तब से वे मेरे ऊपर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
सामी से ट्विटर पर एक यूजर ने पूछा, "आपको पाकिस्तानियों की काफी आलोचना सुनने मिलती है. आप इन सबका सामना कैसे करते हैं?" सामी ने इस ट्वीट पर रिप्लाई में कहा, "मेरे प्रिय, कोई बात नहीं. वे मूल रूप से असहाय, राह से भटके हुए और अपने स्वयं के जीवन को लेकर निराश हैं और उन्हें जब से पता चला है कि मैं आगे बढ़ चुका हूं, वे तब से मेरे ऊपर अपनी भड़ास बाहर निकाल रहे हैं."
View this post on Instagram
सामी ने कहा, "मैं उन्हें माफ करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनके जीवन में सुधार करें. वे वास्तव में पीड़ित हैं." बताते चलें कि सामी ब्रिटेन में पैदा हुए थे. वह पहले पाकिस्तानी मूल के एक कनाडाई नागरिक थे. 2016 में उन्हें भारतीय नागरिकता हासिल हुई थी.
View this post on Instagram
Nothing is more important & beautiful than playing with your baby girl!! 😘😘😘💖💖💖
अदनान को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की, लेकिन अदनान ने शानदार जवाब ने पाकिस्तानी यूजर्स की बोलती बंद कर दी. अदनान सामी ने लिखा- ''क्यों नहीं... कश्मीर भारत का अहम हिस्सा है. उस चीज में अपनी नाक घुसाने की जरूरत नहीं है जिससे तुम्हारा कोई ताल्लुक ना हो.''
सिंगर के इस ट्वीट से जहां पाकिस्तानी यूजर्स भड़के हैं वहीं भारतीय लोगों ने अदनान की काफी तारीफ भी की है.