scorecardresearch
 

घर में मृत पायी गई गायिका एमी वाइनहाउस

विवादों में रहने वाले ब्रिटीश गायिका एमी वाइनहाउस उत्तरी लंदन स्थित अपने आवास में मृत पायी गयी.

Advertisement
X

Advertisement

विवादों में रहने वाले ब्रिटीश गायिका एमी वाइनहाउस उत्तरी लंदन स्थित अपने आवास में मृत पायी गयी.

पुलिस के मुताबिक उनकी आयु 27 वर्ष थी. गायिका एमी वाइनहाउस शराब और नशीले पदार्थों की आदी थी.

अभी तक उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वाइनहाउस काफी समय से ड्रग्स ले रही थी. उन्हें शराब की भी लत लग चुकी थी. इस कारण पिछले काफी सयम से वह बीमार चल रही थी.

इससे पहले वाइनहाउस के चिकित्सकों ने उन्हें कडी चेतावनी दी थी कि या तो वह शराब पीना छोड दें या फिर नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहें.

Advertisement
Advertisement