scorecardresearch
 

सिंगर अंकित तिवारी की हुई सगाई, शादी के लिए पहुंचे कानपुर

बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी की पल्लवी शुक्ला के साथ सगाई हो गई. शादी के लिए अ‍ंकित अपने होम टाउन कानपुर पहुंच चुके हैं...

Advertisement
X
मंगेतर पल्लवी के साथ अंकित तिवारी
मंगेतर पल्लवी के साथ अंकित तिवारी

Advertisement

फिल्म आशिकी 2 के गानों से मशहूर हुए सिंगर अंकित तिवारी की शादी की खबरें पिछले कई दिनों से लगातार बनी हुई थीं. आखिरकार अंकित की सगाई की फोटो सामने आ गई है. खबर है कि अंकित शादी के लिए अपने होम टाउन कानपुर पहुंच गए हैं.

अंकित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मंगेतर के साथ सगाई की फोटो शेयर करते हुए तामम उम्र उनका ख्याल रखने का वादा किया है.

I will spend an eternity loving you, caring for you, respect you, showing you everyday that I hold you as high as the stars. #finallyengaged

A post shared by Ankit Tiwari (@ankittiwari) on

बता दें कि अंकित शादी की रस्मों के लिए कानपुर पहुंच चुके हैं. 20 फरवरी को अंकित के तिलक का समारोह होगा और 23 फरवरी को वो पल्लवी के साथ सात फेरे लेंगे. वहीं अंकित की शादी से ठीक एक दिन पहले 22 फरवरी को उनका एल्बम महबूबा लांच हो रहा है.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर प्यार की जीत, 'Aashiqui 2' ने कमाए 20.50 करोड़

अंकित की शादी उनके परिवार वालों ने तय की है और ये एक अरेंज मैरिज है. उन्होंने पल्लवी के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पल्लवी का सादापन सबसे ज्यादा पसंद हैं. वो बहुत प्यारी हैं और पहले से ही घर के सभी सदस्यों के साथ घुल-मिल गई हैं.

उन्होंने कहा कि उनके घरवालों को लव मैरिज से कोई परेशानी नहीं है. दरअसल प्यार के मामले में उनका खुद का अनुभव उतना अच्छा नहीं रहा. उन्होंने कहा कि वो इस रिश्ते से खुश हैं. हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए श्रेष्ठ ही चाहते हैं. ये मेरे जीवन में नए आयाम की शुरुआत है और वो यही कामना करते हैं कि सब बढ़िया हो.

Advertisement
Advertisement