scorecardresearch
 

आशा भोंसले ने किया अपनी मोम की मूर्ति का उद्घाटन, हुईं भावुक

मशहूर सिंगर आशा भोंसले ने दिल्ली स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में अपने मोम के पुतले का मंगलवार को उद्घाटन किया. जब उनकी नजर अपने पुतले पर पड़ी तो वह उसे देखती ही रह गईं और एक पल के लिए भावुक हो गईं. जानिए आशा ने इस खास मौके पर क्या कहा....

Advertisement
X
आशा भोंसले
आशा भोंसले

Advertisement

मशहूर सिंगर आशा भोंसले ने दिल्ली स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में अपने मोम के पुतले का मंगलवार को उद्घाटन किया. उनकी प्रतिमा की साड़ी हल्के क्रीम कलर की है, जिसके किनारों पर कढ़ाई की गई है. इसमें वह मोतियों की माला पहने हैं और हाथ में माइक पकड़े हुए हैं. जब उनकी नजर अपने पुतले पर पड़ी तो वह उसे देखती ही रह गईं और एक पल के लिए भावुक हो गईं.

16 की उम्र में इस गायिका ने की थी शादी, एक्टिंग में भी कम नहीं

इस मौके पर आशा ने कहा, अपने पुतले को देखकर लग रहा है मानो खुद को आईने में देख रही हूं. मेरी शख्सियत के हर पहलू को समेटे मोम के इस पुतले के जरिए 'अमर' होने पर बेहद गर्व महसूस कर रही हूं. मैंने कई पुरस्कार जीते हैं. सरकार से मुझे काफी सम्मान भी मिला है. इसके साथ ही मेरे नाम पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. मैंने सब कुछ पा लिया है. मुझे उन पर गर्व महसूस हो रहा है जिन्होंने इसे बनाया है. मुझे खुशी है कि मैं उनमें से एक हूं जिन्हें भारत से चुना गया है. यह भारत की जीत है ना कि मेरी.

Advertisement

इस मौके पर वह अपने मोम के पुतले के बगल में खड़ी थीं. हाथ में माइक लिए गाना गाते हुए इस पुतले को करीब 150 चित्रों को देखने के बाद बनाया गया है. आशा ने भी पुतले जैसा ही पोज दिया. उन्होंने कहा, अधिकारियों ने मुझसे पूछा था कि प्रतिमा को कहां लगाए. मैंने उन्हें बताया कि मैं इसे एल्विस प्रेस्ले और माइकल जैक्सन के बीच में चाहती हूं.

अपनी महत्वाकांक्षाओं और उम्मीदों पर बोलते हुए आशा ने कहा, मैं ऐसी कोई महत्वाकांक्षा नहीं रखती. भगवान ने बहुत कुछ दिया है. मैं अपने जीवन के 85वें वर्ष में हूं, 84 पूरे कर चुकी हूं. मेरे दिमाग में यही (मोम के पुतले के बारे में) इच्छा थी और यह भी पूरी हो गई है.

आशा भोंसले ने फिल्म यादों की बारात का मशहूर गीत 'चुरा लिया है तुमने जो दिल को' गाया. बता दें, आर डी बर्मन के इस गाने को उन्होंने मोहम्मद रफी के साथ गाया था. जिसे फिल्मी पर्दे पर जीनत अमान और विजय अरोड़ा के बीच फिल्माया गया था.

बताते चलें कि दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम को यूरोप के मर्लिन एंटरटेनमेंट द्वारा शुरू किया जा रहा है. जिसमें एक छत के नीचे बॉलीवुड, हॉलीवुड, खेल, इतिहास और राजनीतिक हस्तियों के मोम के पुतले लगाए जाएंगे. यह म्यूजियम कनॉट प्लेस की रीगल इमारत में खुलेगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement