scorecardresearch
 

दिल्ली के मैडम तुसाद में दिखेगा आशा भोंसले का WAX STATUE

खबर है कि जल्द ही मैडम तुसाद का म्यूजियम भारत की राजधानी दिल्ली में भी खुलने जा रहा है और इसमें सबसे पहला वैक्य स्टैच्यू किसका रखा जाएगा जानें, यहां... 

Advertisement
X
अाशा भोंसले
अाशा भोंसले

जल्द ही मैडम तुसाद का म्यूजियम भारत के दिल, दिल्ली में भी खुलने जा रहा है जिसमें भारत की कई जानी-मानी हस्तियों के वैक्स स्टैच्यूज लगाए जाएंगे. ऐसी ही एक हस्ती हैं हमारी आशा दीदी यानी मशहूर संगीतकार आशा भोंसले.

हाल ही में मैडम तुसाद की टीम मुंबई में रह रही आशा जी के घर पहुंची. वहां उनके वैक्स स्टैच्यू के लिए उनका नाप और तस्वीरें ली गईं. उसी दौरान आशा जी ने खुश होकर कहा कि मुझे ये सम्मान देने के लिए मैं मैडम तुसाद और मेरे फैंस का तहे दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं. वैक्स स्टैच्यू का बनना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है साथ ही ये एक नया अनुभव है'.

Advertisement

 तन्मय के वीडियो पर आशा भोसले के पोते का सवाल, ये कैसी कॉमेडी है

साथ ही उन्होंने दिल्ली में मैडम तुसाद म्यूजियम के खुलने और उनके स्टैच्यू को देखने के लिए काफी उत्सुक्ता जाहिर करी. 

लंदन में है बॅालीवुड स्टैच्यूज का जादू
बता दें इससे पहले लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में भी सलमान, शाहरुख, अमिताभ, माधुरी, कटरीना जैसे भारत की कई जानी मानी हस्तियों के वैक्स स्टैच्यूज को शामिल किया हुआ है.

Advertisement
Advertisement