प्रसिद्ध लोकगायक गुंजन सिंह अभिनेता के रूप में फिल्मी परदे पर नजर आयेंगे. उनकी भोजपुरी फिल्म ‘उड़ान’ 25 मई को बिहार– झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इन दिनों फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से बिहार में चल रहा है.
फिल्म की कहानी आधुनिकता और उसके प्रभाव पर बेस्ड है. गुंजन सिंह एक ऐसे यूथ के किरदार में हैं, जो सामाजिक मान्यताओं और परंपराओं से इत्तेफाक नहीं रखता है. वहीं, इस फिल्म में गुंजन के अपोजिट मिस इलाहाबाद अंजली बनर्जी हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का वीडियो वायरल, दिखीं बोल्ड अंदाज में
फिल्म ‘उड़ान’ का ट्रेलर यू-ट्यूब पर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे दर्शक पसंद भी कर रहे हैं. फिल्म के बारे में निर्देशक अजय कुमार सिंह ने बताया कि फिल्म में गुंजन और अंजली की केमेस्ट्री लाजवाब है. यह अपने आप में एक अलग फिल्म है. दमदार पटकथा और मधुर गीत संगीत इस ‘उड़ान’ की यूएसपी है. एक्शन, रोमांस, इमोशन व कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म की मेकिंग उन्नत तकनीक से की गई है. फिल्म के गाने भी सोशल साइटस पर वायरल हो चुका है और पसंद भी किए जा रहे हैं.
गुंजन सिंह फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनके गानों की तरह फिल्म को भी बिहार और झारखंड में दर्शकों का बेहद अच्छा रिस्पांस मिलेगा. गुंजन की मानें तो फिल्म की कहानी उनके निजी जिंदगी से काफी मिलती जुलती है.
सनी लियोनी के आइटम सॉन्ग पर भोजपुरी क्वीन मोनालिसा का डांस
बता दें कि फिल्म ‘उड़ान’ का निर्माण मराठी फिल्म निर्माता सुभाष पांडुरंग ननवरे ने किया है. फिल्म में गुंजन सिंह व अंजली बनर्जी के अलावा संजय पांडेय, अनूप अरोरा, श्रद्धा नवल यादव, संजय वर्मा, उत्तम मोहंती, सोनिया मिश्रा, शिवम शर्मा, सोनी पटेल मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.