गायक कैलाश खेर को बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर स्वयं इसके बारे में जानकारी दी और कहा कि वह पिछले काफी समय से अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर रहे थे, लेकिन आखिरकार उन्हें गुजरात में अपना एक शो रद्द करना पड़ा. कैलाश ने सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए बताया कि वह कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हुए.
Ignorance of health, preference to commitment only takes You to places, nobody ever wish to go to. First time in... http://t.co/YXc5Ek6PEn
— Kailash Kher (@Kailashkher) May 22, 2015
उन्होंने लिखा, 'स्वास्थ्य को नजरअंदाज करने और प्रतिबद्धताओं को वरीयता देना आपको उस जगह पहुंचा देता है, जहां कोई व्यक्ति नहीं जाना चाहता. पहली बार मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हूं. न्यूयॉर्क से आते ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. ' उन्हें लगता है कि स्वास्थ्य को नजरअंदाज करके उन्होंने सबक सीखा है.कैलाश खेर ने लिखा, 'पहली बार गुजरात के भरुच में एक शो रद्द करना पड़ा. बड़ा सबक सीखा है. अपने स्वास्थ्य को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए, चाहें आप ओबामा के साथ खाना खा रहे हों या नोबल पुरस्कार प्राप्त कर रहे हों. शरीर अंतत: बदला लेता है. ईश्वर मेरी दुनिया को हमेशा स्वस्थ और खुश रखे.'
-इनपुट IANS से