मीटू मूवमेंट की लहर जब से भारत की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में फैली है आए दिन किसी ना किसी कलाकार का नाम सामने ही आता रहता है. कुछ समय पहले साउथ की सिंगर, चिन्मई श्रीपदा ने इस बात का खुलासा किया था कि मशहूर सिंगर कार्ति ने अपने नाम का गलत फायदा उठाते हुए महिलाओं के साथ से दुर्व्यवहार किया है. इसके अलावा ऑथर संध्या मेनन ने भी एक महिला की शिकायत को सोशल मीडिया पर साझा किया था.
कार्ति ने खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया और अपनी सफाई दी है. उन्होंने खुद को बेगुनाह करार देते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी किसी महिला को हैरेस नहीं किया. कार्ति ने लिखा, पिछले कुछ समय से मुझ पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. मैं अपनी ओर से अगर सच बताऊं तो मैंने कभी भी किसी भी इंसान का शोषण नहीं किया और न किसी को हर्ट किया है."
"मैंने कभी भी अपनी तरफ से किसी के साथ ऐसा नहीं किया जिससे किसी को असुविधा महसूस हुई हो. अगर कभी किसी को भी ऐसा लगा हो कि मेरी वजह से किसी ने शोषित महसूस किया है, वे मेरे सामने आकर मुझसे बात कर सकता है. मैं आमने-सामने की सुलह में यकीन रखता हूं. मैं मीटू मूवमेंट का सपोर्ट भी करता हूं. अगर ऐसी किसी भी बातों में सच्चाई है तो मैं चाहूंगा कि इस पर लीगल एक्शन लिया जाए. क्योंकि मैं किसी के जीवन में कड़वाहट बन कर नहीं रहना चाहता."
— Karthik Music Exp (@singer_karthik) February 18, 2019
बता बता दें कि संध्या मेनन ने एक महिला द्वारा कार्ति पर लगाए आरोपों को सोशल मीडिया पर साझा किया था. इसमें महिला ने कार्ति पर आरोप लगाते हुए कहा था- मैं गायक कार्ति के बारे में आपसे बात करना चाहती हूं. कुछ सालों पहले मैं एक पब्लिक इवेंट में थी जहां पर मैं कार्थिक से मिली थी."
"वे मेरे शरीर के बारे में बातें करने लगे. वे मुझे छूना चाहते थे और महसूस करना चाहते थे. वे गंदी बातें करने लगे. उन्होंने मुझे बहुत ज्यादा असहज महसूस करवा दिया. मैं काफी निराश हो गई. इसके बाद जब भी मैं उनसे मिलती, मैं उनसे दूर जाने की कोशिश करती."
"मैंने और लोगों से भी उनकी शिकायत सुनी थी. वे इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर और प्रभावशाली गायक के रूप में स्थापित हैं. इस वजह से मैं अपनी पहचान को गुप्त रखना चाहती हूं. इस आदमी का स्वभाव ठीक नहीं है और ये महिला सिंगर्स के साथ जब टूर पर होता है तो उनका शोषण करने की हमेशा कोशिश में रहता है."
On singer Kartik pic.twitter.com/0WuWqyd8EX
— Sandhya Menon (@TheRestlessQuil) October 11, 2018
Singer Karthik pic.twitter.com/qFU3cPQgg3
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) October 12, 2018
इसके अलावा 12 अक्टूबर 2018 को चिन्मई श्रीप्रदा ने भी एक महिला द्वारा कार्ति पर लगाए गए आरोपों को ट्विटर पर साझा किया था जिसमें उन्होंने अपनी आपबीती साझा की थी और आरोप लगाया था. कहा था कि कार्ति अपने नाम और पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल कर महिलाओं का शोषण करते हैं. महिला ने अपना नाम गुप्त रखने की गुजारिश की थी.
बॉलीवुड समेत साउथ इंडस्ट्री में भी मीटू का असर देखने को मिला.