सिंगर मैडोना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सिंगर आइस बाथ लेते और उसके बाद एक कप यूरिन पीते दिख रही हैं. मैडोना ने 17 नवंबर, रविवार को इस वीडियो को पोस्ट किया.
आइस बाथ क्यों लेती हैं सिंगर?
मैडोना फिलहाल म्यूजिकल ईवेंट के लिए 'मैडम एक्स टूर' पर हैं. वीडियो शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा-ICE TRAY-NEW DRIP-3:am Ice bath. क्या हम आइस बाथ चैलेंज शुरू कर सकते हैं? 41 डिग्री, चोट का सबसे अच्छा इलाज." वीडियों में उन्हें परफॉर्मर अहलमलिक विलियम्स के साथ होटल के बाथरूम में देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
Advertisement
आइस बाथ के बाद यूरिन पीती हैं मैडोना
वीडियो में आइस बाथ टब से निकलने के बाद पहले वह अपने मोजे निकालती हैं और इसके बाद एक सफेद कप में एक पीले रंग का द्रव्य पदार्थ को पीते नजर आती हैं, जो उनकी इस ट्रीटमेंट का एक हिस्सा है. वो कहती हैं, "बर्फीले पानी से निकलने के बाद यूरिन पीना वाकई बेहद अच्छा है." सोशल मीडिया पर सिंगर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब मैडोना ने एक मेडिकल ट्रीटमेंट के तौर पर यूरिन का इस्तेमाल किया है. इससे पहले भी पैरों में घाव से ठीक करने के लिए यूरिन का इस्तेमाल कर चुकी हैं.
बता दें कि मडौना अमेरिकन सिंगर, सॉन्ग राइटर और एक्ट्रेस हैं. वो 61 साल की हैं. 61 साल की उम्र में भी उन्होंने खुद को अच्छे से मेंटेन रखा है.