हमले के एक मामले में आरोपी बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका सिंह को गुरुवार को अदालत ने जमानत दे दी. मीका मेट्रोपोलियन मजिस्ट्रेट सुजीत सौरभ के सामने पेश हुए थे. उन्होंने मीका को 20,000 रुपये के पर्सनल बॉन्ड और इतनी ही जमानती राशि भरने को कहा.
मीका ने ट्वीट के जरिए बताया, 'आज (गुरुवार को) मुझे जमानत देने के लिए मैं अदालत का आभारी हूं. मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और हमेशा रहूंगा.'
I'm grateful to the Honbl'e court for granting me bail today. I'm a law abiding citizen and always be one. pic.twitter.com/Hg3e7aVq9N
— King Mika Singh (@MikaSingh) May 5, 2016
दरअसल, अदालत एक डॉक्टर की शिकायत पर सुनवाई कर रही है. डॉक्टर का आरोप है कि यहां इंदरपुरी इलाके में अप्रैल 2015 में एक लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर ने उन्हें चांटा मारा था. इतना ही नहीं मीका पर जानबूझकर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया था. हालांकि, मीका ने इन आरोपों से इंकार किया है.