बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहम्मद अजीज ने मंगलवार को अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 64 साल थी. जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट पर मोहम्मद अजीज को हार्ट में परेशानी हुई. ड्राइवर ने उन्हें नानावती अस्पताल पहुंचाया और सिंगर की बेटी को इस बात की जानकारी दी. अस्पताल में उनका निधन हो गया. उनके निधन पर बॉलीवुड के कई सितारों ने शोक व्यक्त किया है.
गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा- गुणी, गायक और बहुत अच्छे इंसान मोहम्मद अजीज, जिन्हें हम मुन्ना भाई कहते थे, उनके निधन का समाचार मुझे मिला. जिसे सुनकर मुझे बेहद दुख हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
Guni gayak aur bahut acche insaan Mohammed Aziz,jinhe hum Munna bhai kehete the,unke nidhan ki vaarta abhi mujhe mili,jo sunke mujhe behad dukh hua.Ishwar unki aatma shanti pradan kare.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) November 27, 2018
नावेद जाफरी ने भी ट्वीट कर शोक जताया. उन्होंने लिखा, ' महान सिंगर मोहम्मद अजीज (मुन्ना अजीज) साहब का निधन हो गया. उनकी आत्मा को शांति मिले. भगवान उनके परिवार को इस नुकसान को सहने की ताकत और धैर्य प्रदान करे.'
One of our great singers Muhammed Aziz (Munna Aziz) sahab passes away, May his soul rest in peace, may the almighty give strength and patience to the family to bear this loss🙏#munnaaziz #MohammedAziz #music #rip pic.twitter.com/2e1uMo4vIG
— Naved Jafri (@NavedJafri_BOO) November 27, 2018
सिंगर शान ने भी ट्वीट कर लिखा- मुन्ना अजीज दा के निधन की खबर सुनकर बहुत सदमा लगा. उनके अचनाक चले जाने से बेहद दुख है.
Deeply Shocked and Saddened to hear of Munna Aziz da’s untimely and sudden demise ... may his beautiful soul find peace and may his family find the strength to carry on 🙏
— Shaan (@singer_shaan) November 27, 2018
फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी मोहम्मद अजीज के निधन पर दुख जताया.
Sad to know about the demise of Mohammed Aziz ji who was a versatile singer. May his soul rest in peace.His voice will always resonate in our ears. #RIP #OnShanti. 🙏 pic.twitter.com/Z6Hrdw8caK
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 27, 2018
बता दें कि अजीज का जन्म साल 1954 में पश्चिम बंगाल में हुआ था. अजीज ने हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, उड़िया और अन्य क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग किया. अजीज मोहम्मद रफी के बहुत बड़े फैन थे, उन्हें अनु मलिक ने बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक दिया. अमिताभ बच्चन की फिल्म "मर्द" के टाइटल सॉन्ग "मैं हूं मर्द तांगे वाला" से अजीज रातोंरात हिंदी प्लेबैक सिंगिंग में सुपरस्टार बन गए.
बाद में अजीज ने कई फिल्मों के हिट गाने गाए. लाल दुपट्टा मलमल का, मैं से मीना से न साकी से जैसे सैकड़ों हिट गाने गाए हैं. अजीज ने मर्द के अलावा बंजारन, आदमी खिलौना है, लव 86, पापी देवता, जुल्म को जला दूंगा, पत्थर के इंसान, बीवी हो तो ऐसी, बरसात की रात जैसी फिल्मों में गाने गाए.