scorecardresearch
 

येसुदास के बेटे विजय ने दी फिल्मों में दस्तक, दिल्ली में स्क्रीनिंग

ख्यात संगीतकार और गायब के. जे. येसुदास के बेटे विजय येसुदास ने फिल्मों में बतौर एक्टर दस्तक दी है. हाल ही रिलीज हुई उनकी फिल्म PADAIVEERAN की दिल्ली में स्क्रीनिंग आयोजित की गई.

Advertisement
X
दिल्ली में स्क्रीनिंग के दौरान विजय येसुदास
दिल्ली में स्क्रीनिंग के दौरान विजय येसुदास

Advertisement

ख्यात संगीतकार और गायब के. जे. येसुदास के बेटे विजय येसुदास ने फिल्मों में बतौर एक्टर दस्तक दी है. हाल ही रिलीज हुई उनकी फिल्म PADAIVEERAN की दिल्ली में स्क्रीनिंग आयोजित की गई.

पार आनंद चैरिटेबल ट्रस्ट और इंडियन काउंसिल फॉर ह्यूमन रिलेशन्स की ओर से ये प्रमोशनल स्क्रीनिंग दिल्ली के फिल्म डिवीजन ऑडिटोरियम में आयोजित की गई थी. इसकी आयोजक मशहूर फैशन डिजाइनर डॉ. संजना जॉन थीं.

वतन के आगे कुछ भी नहीं- आलिया की फिल्म राजी का पहला गाना जारी

ये फिल्म वास्तविक प्रेम कहानी पर आधारित है. साउथ इंडिया के ग्रामीण पृष्ठभूमि पर कहानी सेट की गई है, जहां लगभग हर समय साम्प्रदायिक दंगे होते रहते हैं. विजय येसुदास ने फिल्म में एक बेरोजगार युवा की भूमिका निभाई है, जो अपने दोस्तों के साथ अवाराओं की तरह घूमता रहता है. ये फिल्म तमिल भाषा में बनी है.

Advertisement

करण जौहर ने विद्या बालन से पूछे बेडरूम सीक्रेट्स, मिला ऐसा जवाब

फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म डायरेक्टर भारतीराजा, विजय येसुदास, म्यूजिक कंपोजर कार्तिक राजा, सोशल एक्ट‍िविस्ट पारुल महाजन, एडिशनल सोलिसिटर जनरल इंडिया पिंकी आनंद, राइटर रेनु हुसैन, केएल मल्होत्रा, महात्मा गांधी की पड़पोती तारा भट्टाचार्य गांधी समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थ‍ित थे.

महिला हिंसा के ख‍िलाफ कैंडल लाइट विगिल

फिल्म की स्की्निंग से पहले महिलाओं और बच्च‍ियों के खिलाफ होने वाली हिंसा और अत्याचार को लेकर कैंडल लाइट विगिल का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी लोगों ने कैंडल जलाकर महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकने की मांग की. डॉ. संजना जॉन ने कहा कि जिस समाज में महिलाएं सुरक्ष‍ित न हों, वह समाज कभी विकसित नहीं हो सकता.

Advertisement
Advertisement