पॉपुलर सिंगर नीति मोहन ने वैलेंटाइन्स डे यानी 14 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड निहार पांड्या से शादी की. इस शादी में जहां तमाम सेलेब्रिटीज शामिल हुए, वहीं नीति के पिता ब्रज मोहन शर्मा इसमें शामिल नहीं हो सके. न्यूज पोर्टल स्पॉट बॉय के अनुसार, नीति के पिता की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. इस कारण वे अपनी बेटी की शादी के साक्षी नहीं बन सके.
नीति के पिता की तबीयत ठीक न होने के कारण रिश्तेदारों में भी बेचैनी बनी रही. शादी के एक दिन पहले नीति के पिता असहज महसूस कर रहे थे, उन्हें तेज थकान थी. हालांकि, नीति की बहन मुक्ति का कहना है कि स्थिति गंभीर नहीं थी, सब कंट्रोल में था. लेकिन उन्हें भर्ती कराना पड़ा, जिस कारण वे शादी अटेंड नहीं कर सके.
मुक्ति का कहना है कि उनके पिता अधिक फिजिकल स्ट्रेस नहीं ले सकते. इसलिए उन्हें होटल में शिफ्ट करना पड़ा था. वे मंडप में दिखाई नहीं दिए, इस कारण लोग घबरा गए. हमने होटल में डॉक्टर्स को बुलाना चाहा था, लेकिन उन्होंने सलाह दी कि डैडी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाए.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
नीति ने दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड निहार पांड्या से शादी की है. इस मौके पर आयुष्मान खुराना, उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप, अपारशक्ति खुराना, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा आदि शामिल हुए.
नीति और निहार की लव स्टोरी जबर्दस्त हैं. निहार ने एक बातचीत में बताया- "मेरा एक दोस्त आसमां बैंड का सदस्य था. नीति भी इस बैंड में अपने करियर की शुरुआत में हिस्सा थीं. मैंने अपने दोस्त से कई बार कहा था कि वो नीति से मेरी मुलाकात कराए. लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ. इसके कुछ सालों बाद मेरी और नीति की मुलाकात उसी दोस्त की शादी पर हुई. ये शादी गोवा में हुई थी. वहीं से हमारी लव स्टोरी की शुरुआत भी हुई थी."
निहार ने आगे कहा, "मैं और नीति मेरे फॉर्महाउस के पास घूम रहे थे और एक पेड़ के नीचे पहुंचने के बाद मैं अपने घुटनों पर बैठ गया और नीति से पूछा कि तू शादी करेगी मुझसे. और उसी समय उस पेड़ से फूलों की बारिश होने लगी. दरअसल मैंने ही ये प्लान किया हुआ था कि उस पेड़ के नीचे पहुंच कर मैं नीति को प्रपोज़ कर दूंगा."