scorecardresearch
 

ब्रेकअप के बाद लाइफ में कैसे मूव ऑन करें? नेहा कक्कड़ के इस वीडियो से सीखें

नेहा कक्कड़ अच्छे से समझती हैं कि फेल रिलेशनशिप और बुरे ब्रेकअप का किसी पर क्या असर पड़ता है. इसी मद्देनजर नेहा ने सभी लड़कियों को एक वीडियो शेयर कर बताया है कि कैसे उन्हें ब्रेकअप के गम को पीछे छोड़ जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए.

Advertisement
X
 नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़

Advertisement

सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी फीलिंग्स को लेकर हमेशा से ही ओपन रही हैं. नेहा का पिछले साल बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली संग ब्रेकअप हुआ था. जिसके बाद वे डिप्रेशन में चली गई थीं. नेहा कई दिनों पर परेशान रहने के बाद आखिरकार लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं.

नेहा ने बताया ब्रेकअप के गम से कैसे उभरें

नेहा अच्छे से समझती हैं कि फेल रिलेशनशिप और बुरे ब्रेकअप का किसी पर क्या असर पड़ता है. इसी मद्देनजर नेहा ने सभी लड़कियों को एक वीडियो शेयर कर बताया है कि कैसे उन्हें ब्रेकअप के गम को पीछे छोड़ जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए. नेहा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- #MoveOnChallenge 💔❤️ #JinkeLiye.इस वीडियो में नेहा ने अपना लेटेस्ट ट्रैक जिनके लिए का इस्तेमाल किया है.

ट्रोलिंग के बाद आया सोनू निगम का रिएक्शन, सपोर्ट करने वालों को कहा-शुक्र‍िया

Advertisement

View this post on Instagram

Feat. My Beautiful Girls @tashakapoor @suyesha_savant @ritikavatsmakeupandhair @deepikasdeepclicks @vibhagusain 😍🤗 . Video’s Concept: Neha Kakkar Video’s Editing: Neha Kakkar Song Name: Jinke Liye Lyricist/Composer: @jaani777 Music Production: @bpraak Singer: Neha Kakkar Label: @tseries.official . #NehaKakkar #JaaniVe #Jaani #NehaKakkarSong #DesiGirls

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

वीडियो में दिखाया गया है कैसे नेहा पहले ब्रेकअप के बाद बुरी तरह रोती हैं. लेकिन इसके बाद वे अपनी मन की आवाज सुनती हैं और मूव ऑन करती हैं. इसके बाद सामने आता है उनका डीवा लुक. वीडियो में वे सभी लड़कियों को रोने की बजाय हंसने की सलाह देती हैं.

लॉकडाउन में Ex वाइफ के करीब आए इम्तियाज अली, संग रहने की चर्चा

इस वीडियो का कॉन्सेप्ट नेहा कक्कड़ का है. उन्होंने ही वीडियो एडिटिंग की है. नेहा कक्कड़ के अलावा वीडियो में और भी लड़कियां नजर आ रही हैं. नेहा के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. नेहा ने इससे पहले पिलो चैलेंज लिया था. जहां उन्होंने पिलो को ड्रेस बनाकर पहना था. नेहा के गानों की तरह उनके टिक टॉक वीडियोज भी काफी वायरल रहते हैं. नेहा बॉलीवुड की नामी प्लेबैक सिंगर हैं. पैपी सॉन्ग हो या इमोशनल गाने, नेहा की आवाज में गाया हर गाना फैंस के दिलों को छूता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement