असमिया सिंगर पपॉन पर 'द वॉयस इंडिया किड्स' के एक कंटेस्टेंट को गलत तरह से किस करने का आरोप लगा है. उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ. इस सब आरोपों पर अपनी सफाई देने के बाद उन्होंने ये रियलिटी शो भी छोड़ दिया. पपॉन इसके जज थे.
पपॉन ने एक ट्वीट में लिखा है, इस मानसिक स्थिति के बीच मैं अपने प्रोफेशनल दायित्वों का निर्वहन नहीं कर सकता. इसलिए मैंने तय किया है कि मैं तब तक के लिए ये शो छोड़ रहा हूं, जब तक कि इस झूठे मामले कि पूरी तरह छानबीन नहीं हो जाती. न्याय व्यवस्था पर मेरा पूरा भरोसा है. आखिरकार, सच सामने आएगा.'
चैनल ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि बतौर कोच पपॉन ये शो छोड़ रहे हैं. जब तक कि ये मामला खत्म नहीं हो जाता, वे आगे के एपिसोड शूट नहीं करेंगे.' चैनल ने अपने बचाव में यह भी कहा कि हम कंटेस्टेंट की सुरक्षा और बेहतरी का हमेशा ख्याल रखते हैं.
— papon angaraag (@paponmusic) February 24, 2018
पपॉन ने टि्वटर पर एक लंबा-चौड़ा लेटर जारी कर अपनी सफाई दी है. उन्होंने लिखा है, 'जो आरोप मेरे खिलाफ पिछले दिनों लगाए गए, मैं उनसे काफी आहत हूं. जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें पता है कि मैं कितना स्नेही और बातचीत करने वाला इंसान हूं. 11 साल की एक बच्ची के लिए अपना प्यार दिखाना, जिसका मैं मेंटर हूं, मेरे लिए कोई एलियन कॉन्सेप्ट नहीं है. आपको ध्यान देना चाहिए कि ये वीडियो मेरी फेसबुक लाइव में है. यदि इसमें कोई कुछ आपत्तिजनक होता तो मैं खुद ही क्यों इसे प्रमोट करता.'
क्या पपॉन ने माइनर कंटेस्टेंट को गलत तरीके से चूमा? पढ़ें पिता का बयान
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की वकील रुना भुइयां ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स को सिंगर के इस हरकत के खिलाफ लेटर लिखा है. POCSO एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है. इस लेटर में वकील रूना भूइयां ने शिकायत करते हुए लिखा है कि मैं हैरान हूं कि सिंगर पपॉन ने होली का रंग लगाते हुए बच्ची को किस किया. जिसे सोशल मीडिया में लोगों ने आपत्तिजनक करार दिया. इस वीडियो पर वकील का कहना है, 'मैंने वीडियो देखा है, पूरे देश से कई नाबालिग बच्चे इस शो में भाग ले रहे हैं. मैं बच्चों की सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर परेशान हूं.'
पपॉन ही नहीं इन सिंगर्स पर भी लगे थे सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप
पपॉन के बचाव में भी लोग
वहीं दूसरी तरफ पपॉन के एक फैनपेज क्लब ने 40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. इस फैनक्लब के मुताबिक सिंगर की प्रसिद्धि को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है. एक वीडियो में दूसरी कंटेस्टेंट ने भी पपॉन का बचाव किया और कहा, 'मैं एक बात कहना चाहती हूं, पपॉन सर अगर मेरे मेंटर और कोच नहीं भी होते मैं तब भी उन्हें बेकसूर ही कहती क्योंकि वो भगवान जैसे पर्सनेलिटी हैं. उन्होंने मुझे एक भाई और एक पिता के रूप में गाइड किया प्यार किया. उनकी कभी भी गलत सोच हो ही नहीं सकती. मुझे बेहद बुरा लगा कि एक इतने अच्छे इंसान पर इतना गंदा सवाल उठाया. आपने एक बार भी हम बच्चों से भी नहीं पूछा.'
पपॉन पर भड़कीं फराह खान
उधर, बॉलीवुड कोरियोग्रॉफर फराह अली खान ने पूरे मामले पर कहा- मैं पपॉन को जानती हूं. वो एक अच्छे इंसान हैं, लेकिन जो भी वीडियो में देखने को मिला उसने मुझे असहज कर दिया. कोई भी किसी के बच्चे को इस तरह से नहीं छू सकता.
रवीना बोलीं- पपॉन को अरेस्ट करो
रवीना टंडन ने घटना घृणित और शर्मनाक बताते हुए पपॉन को अरेस्ट करने की मांग की. रवीना टंडन ने ट्वीट कर कहा, ये हरकत घृणित, शर्मनाक है. पपॉन को अरेस्ट करना चाहिए. रवीना ने यह भी आरोप लगाया कि बच्ची के पेरेंट्स पर प्रेशर डाला गया (पपॉन का बचाव करने के लिए). उन्होंने ने यह भी कहा, कुछ टीवी डिबेट में यह देखना शर्मनाक है कि ऐसी हरकत का बचाव किया जा रहा है. पपॉन के साथ रियलिटी शो के जजेज में शामिल शान ने एक ट्वीट कर बचाव किया, हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने अपना ट्वीट हटा लिया. बता दें कि पूरे मामले पर शुक्रवार को पपॉन ने अपनी सफाई दी. माइनर कंटेस्टेंट के पेरेंट्स ने भी सिंगर का बचाव किया. बावजूद लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. ज्यादातर लोग पपॉन की हरकत का विरोध कर रहे हैं.
चैनल ने जारी की अपनी सफाई
&TV ने भी बयान जारी कर कहा- हम हमारे शोज में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट की सुरक्षा और बेहतरी का हमेशा ख्याल रखते हैं. हमने NCPCR के दिशा-निर्देशों का हमेशा ध्यान रखा है और हमारे प्रोडक्शन हाउस Essel Vision Productions Limited ने NCPCR और दूसरे कानूनों के तहत सभी उपायों का ध्यान रखा है. हम कंटेस्टेंट्स के टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म देने में विश्वास रखते हैं. एक जिम्मेदार चैनल के तहत, इस घटना से प्रभावित हुए सभी पार्टियों को हम अपना सपोर्ट देते हैं. ऐसी परिस्थिती में हम उनके साथ खड़े रहेंगे.