मशहूर सिंगर पपॉन रियलिटी शो की जूनियर कंटेस्टेंट को होली पार्टी के दौरान किस करके मुसीबत में फंस गए हैं. सुप्रीम कोर्ट की वकील रुना भुइयां ने POCSO एक्ट के तहत सिंगर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पपॉन के वकील ने दर्ज शिकायत पर आपत्ति जताई है. सोशल मीडिया पर भी पपॉन के खिलाफ विरोध की मुहिम छिड़ गई है. 'मोह मोह के धागे' से पॉपुलर हुआ ये सिंगर हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है. अब तक लाखों दिलों पर राज करने वाला यह सिंगर रातोंरात फैंस की नजरों में गिर गया है. एक नजर डालते हैं पपॉन की बायोग्राफी पर....
#1. पपॉन का असली नाम अंगाराग महंता है और असम के रहने वाले हैं. वे फोक-फ्यूजन बैंड 'पपॉन' और 'द ईस्ट इंडिया कंपनी' के फाउंडर और सिंगर हैं. उनके पिता असम के जाने-माने लोक गायक थे. उन्होंने असमी भाषा के अलावा हिंदी, पंजाबी, तमिल, मराठी और बंगाली में गाने गाए हैं. उन्हें इंडियन क्लासिकल, बोरगीत और लोक गीत में महारत हासिल है.
सिंगर पपॉन ने रियलिटी शो की कंटेस्टेंट को किया KISS, पोक्सो एक्ट के तहत शिकायत दर्ज
#2. उनकी पहली हिंदी एलबम 2012 में रिलीज हुई थी. जिसका नाम ‘The Story So Far’ था. इस एलबम के लिए उन्हें GIMA अवॉर्ड भी मिला था. सिंगिंग के अलावा उन्हें एक्टिंग का भी शौक है. पपॉन ने असमी फिल्म 'रोडोर सिथी' से एक्टिंग में डेब्यू किया था.
#3. उन्होंने कई फिल्मों में हिट नंबर्स दिए हैं. बॉलीवुड में उन्हें पहला बड़ा ब्रेक फिल्म 'दम मारो दम' के सॉन्ग 'जिये क्यों' से मिला था. इसके अलावा पपॉन ने लबों का कारोबार(बेफिक्रे), बुलैया(सुल्तान), मोह मोह के धागे(दम लगा के हईशा), हमनवा(हमारी अधूरी कहानी), लकीरें (क्या दिल्ली क्या लाहौर), क्यों (बर्फी) जैसी फिल्मों में हिट नंबर्स दिए हैं.
#4. इन दिनों वे म्यूजिक रियलिटी शो वॉयस ऑफ इंडिया को जज कर रहे हैं.
पपॉन ही नहीं इन सिंगर्स पर भी लगे थे सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप
#5. फिल्म 'दम लगा के हईशा' के सॉन्ग 'मोह मोह के धागे' के लिए पपॉन ने कई अवॉर्ड जीते हैं. उन्हें iifa अवॉर्ड, GIMA अवॉर्ड, मिर्ची अवॉर्ड, स्क्रीन अवॉर्ड मिले हैं.
#6. पपॉन ने सलमान खान की फिल्म सुल्तान में 'बुलैया' सॉन्ग गाया था. जिसे सलमान ने अपना फेवरेट सूफी नंबर बताया था. यह बात जानने के बाद सिंगर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था. यह सॉन्ग सलमान खान और अनुष्का शर्मा पर फिल्माया गया था.
पॉप सिंगर को भारी पड़ा एडल्ट गाना, मिली 2 साल जेल की सजा
#7. सिंगर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह मुंबई में अपनी पत्नी श्वेता मिश्रा महंता के साथ रहते हैं. उनके दो बच्चे भी हैं, एक बेटा और एक बेटी.