बॉलीवुड सेलेब्स पर इन दिनों एलियन डांस का खुमार छाया हुआ है. दिव्यांका त्रिपाठी, शाहिद कपूर, अनीता हसनंदानी, यामी गौतम समेत कई सेलेब्स ने एलियन डांस चैलेंज कबूल किया है. आजकल सिंगर श्वेता पंडित का एलियन डांस वायरल हो रहा है. उनका डैम टू कोसीता (Dame Tu Cosita) गाने पर डांस वीडियो दिव्यांका त्रिपाठी से भी ज्यादा मजेदार है.
सिंगर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनका फनी अंदाज देखने को मिल रहा है. वे दो अलग-अलग कॉस्ट्यूम में एलियन डांस करते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान उनके फनी एक्सप्रेशन और कॉमेडी देखने को मिल रही है. ये वीडियो काफी मजेदार है.
Advertisement
दिव्यांका का ये एलियन डांस वायरल, 7 घंटे में मिले 16 लाख व्यूज
बता दें, इससे पहले दिव्यांका और शाहिद कपूर का एलियन डांस वीडियो फैंस के बीच वायरल हुआ था. दिव्यांका ने वीडियो को पोस्ट करने के साथ लिखा था कि लंदन जाने के लिए तैयार हूं, लेकिन जब तक इसके साथ डांस नहीं करूंगी ये एलियन मुझे नहीं छोड़ेगा. दिव्यांका के इस वीडियो को 7 घंटे में 16 लाख लोगों ने देखा था.
वहीं शाहिद कपूर भी इस अंदाज में एलियन डांस करते नजर आए थे.
शादी पर पानी की तरह पैसे बहाना सोनम को नापसंद, ये है वजह
बता दें, दुनियाभर में एलियन के साथ डांस का ट्रेंड बन रहा है, कई सेलेब्स इस एलियन के साथ डांस कंपीटिशन करते नजर आ रहे हैं.