बिहार में बाढ़ की वजह से हालात बेहद खराब हैं. बाढ़ की वजह से पटना सबसे ज्यादा प्रभावित है. सिंगर उदित नारायण ने बिहार में आई बाढ़ पर दुख व्यक्त किया. उदित ने इंडिया टुडे के सफाईगीरी अवॉर्ड्स के पांचवें संस्करण में शिरकत की. यहां उदित ने कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और स्ट्रगल के बारे में भी बताया.
बिहार की बाढ़ पर क्या बोले उदित नारायण?
बिहार में इस साल आई बाढ़ पर उदित नारायण ने दुख जताया. उन्होंने कहा- 'बिहार की हालत देख मुझे बहुत दुख होता है. बिहार की बाढ़ पर मुझे रोना आता है. कई रातें मुझे नींद नहीं आई. आदमी बड़ा हो या छोटा हो, इंसान जहां रहता है उनके दुख को समझना चाहिए.'
भारत में क्या बदलाव आया?
उदित बोले- भारत में बहुत बदलाव आया है. मुझे बहुत खुशी है कि आज सफाईगीरी का मामला वो हर घर, चौक-चौराहे, राज्य और जगह पर है. हम इस मामले में बहुत आगे जा रहा है. इसी तरह रहा तो भारत सफाई में भी नंबर वन होगा.
सफाईगीरी के बारे में बात करते हुए उदित ने कहा- मैं ठीक ठाक रहता हूं. गांव से आया हूं. मुंबई में आए मुझे 40 साल हो गए. मुंबई आने के बाद 10 साल बाद कयामत से कयामत आई. 10 साल तक तो स्ट्रगल किया. 40 साल बाद भी मैं सफाई के साथ लगा हुआ हूं. अगर आप अच्छे हो तब भी तकलीफे मिलती हैं लेकिन अपना काम है प्योरिटी होनी चाहिए. सुंदर मन रखिए. हजारों तकलीफें आएंगी जाएंगी. हम जिस देश से हैं उसके बारे में सोचना है, लोगों के, राज्य के बारे में सोचना है.