scorecardresearch
 

गायकों के पास आज पहले से ज्यादा मौका और काम: श्रेया घोषाल

श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज से इंडस्‍ट्री में खास जगह बना ली. श्रेया का मानना है कि आज के समय में गायक-गायिका के पास पहले की तुलना में ज्‍यादा मौके हैं.

Advertisement
X

श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज से इंडस्‍ट्री में खास जगह बना ली. श्रेया का मानना है कि आज के समय में गायक-गायिका के पास पहले की तुलना में ज्‍यादा मौके हैं.

Advertisement

श्रेया ने कहा, 'मुझे लगता है कि यहां पर हर किसी के लिए मौका और काम उपलब्ध है. इससे पहले हालात बिल्कुल अलग थे. एक समय ऐसा था जब केवल कुछ ही गायक-गायिकाओं का वर्चस्व था. केवल दो तीन गायक-गायिकाओं को ही गाने मिलते थे. काफी कठिन समय था.'
उन्होंने कहा, 'आज जोर नवीनता पर है इसलिए हर किसी के लिए अवसर मौजूद है.' गायिका ने कहा, 'कभी-कभी अप्रशिक्षित गायक-गायिका आते हैं. लेकिन, मुंह खोलते ही पकड़ में आ जाते हैं. आप जान लेते हैं कि क्या सचाई है. बेहतर काम करने वालों के लिए हमेशा मौका रहता है.'

फिलहाल, वह ‘आशिकी 2’, ‘गो गोवा गोन’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ से अपनी आवाज का जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे अच्छे गाने मिल रहे हैं और मैं काफी खुश हूं कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement