अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' को दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने अपने रिलीज के दिन ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर डाली है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 20.67 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया कि यह फिल्म अक्षय कुमार की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनर है.
#SinghIsBliing has a SPECTACULAR start... Emerges Akshay Kumar's BIGGEST
opener... Fri ₹ 20.67 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 3,
2015
इससे पहले 14 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'ब्रदर्स' ने भी पहले दिन सिर्फ 15.20 करोड़ की कमाई की थी. दिलचस्प बात यह है अक्षय की फिल्म 'राउड़ी राठौर' ने अपने रिलीज के दिन 14.03 करोड़ रुपए बेहतरीन कमाई की थी. 'राउड़ी राठौर' और 'सिंह इज ब्लिंग' दोनों ही प्रभु देवा के निर्देशन में बनी फिल्में हैं.
प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग ' में अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, केके मेनन, लारा दत्ता, योगराज सिंह, रति अग्निहोत्री मुख्य भूमिका में हैं.