scorecardresearch
 

'सिंह इज ब्लिंग' का बोलबाला

बॉक्स ऑफिस पर एंटरटेनर साबित हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' के बारे में आप भी जानिए हर वो चीज जो फिल्म से जुड़ी है. प्रमोशन से लेकर रिव्यू तक और तस्वीरों से लेकर वीडियो तक पढ़े और देखें 'सिंह इज ब्लिंग' के बारे में.

Advertisement
X
'सिंह इज ब्लिंग'
'सिंह इज ब्लिंग'

अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. दर्शकों के अलावा क्रिटिक्स और बॉलीवुड स्टार्स भी अक्षय की इस फिल्म की तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाए. बॉक्स ऑफिस पर एंटरटेनर साबित हुई इस फिल्म के बारे में आप भी जानिए हर वो चीज जो फिल्म से जुड़ी है. प्रमोशन से लेकर रिव्यू तक और तस्वीरों से लेकर वीडियो तक पढ़े और देखें 'सिंह इज ब्लिंग' के बारे में:

Advertisement

'सिंह इज ब्लिंग' प्रमोशन डायरीज:
फिल्म सिंह इस किंग के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में कुछ इस अंदाज में एंट्री की.

कपिल इस शो में इस शानदार एंट्री की यह तस्वीर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर शेयर की.

जब 'आज तक' के स्टूडियो में पहुंची 'सिंह इज ब्लिंग' की टीम


क्रिटिक्स और कमाई:

1.Film Review: एंटरटेनिंग सिंह:

(समीक्षा: नरेंद्र सैनी)

डायरेक्टरः प्रभुदेवा
कलाकारः अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, लारा दत्ता, के.के. मेनन और रति अग्निहोत्री
स्टारः 3

सुबह के साढ़े नौ बजे का शो अक्सर शांति और कम लोगों वाला रहता है, लेकिन कुछ सितारे ऐसे हैं जिन्हें यह सौभाग्य प्राप्त है कि उनकी फिल्म को पहले शो से ही रिस्पॉन्स मिलने लग जाता है. ऐसे ही अक्षय कुमार भी हैं. सिंगल स्क्रीन थिएटर में उनकी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' को देखकर समझ आ जाता है कि फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनिंग है. हॉल में फ्रंट से लेकर रियर रो तक बजने वाली सीटियां इसे सिद्ध कर देती है. फिर हॉल से बाहर आते समय हाउसफुल का बोर्ड इस बात की ओर इशारा करता है कि फिल्म का मजेदार संगीत और पंजाबी तड़के को लेकर अच्छी हाइप भी है. हां, कहानी ढूंढने की जरूरत नहीं है. फिल्म पूरी तरह से मासेज को ध्यान में रखकर बनाई गई है. फुल एंटरटेनमेंट. अक्षय को कॉमेडी में देखना बढि़या है.

Advertisement

कहानी में कितना दम
एक सरदार (अक्षय कुमार ) है. जो काम नहीं करता. घर वाले परेशान होते हैं और उसे काम करने के लिए बाहर भेजते हैं. वह गोवा चला जाता है. वहां एक डॉन की बेटी (एमी जैक्सन) से उसकी मुलाकात होती है. जमकर हंसी मजाक होता है. प्यार होता है. सरदार अंग्रेजी नहीं जानता और विदेशी मेम को हिंदी नहीं आती है. बस कुछ कन्फ्यूजन होती है. कहानी में ज्यादा कुछ है नहीं, लेकिन फिल्म को जिस तरह से जोड़-तोड़ करके बनाया गया है, वह मजेदार है. सेकंड हाफ थो़ड़ा धीमा है. एमी जैक्सन को एक्शन करते देखकर मजा आता है. फिल्म में पंजाबी छौंक है और सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जो एंटरटेन की तलाश में हैं और दिमाग पर ज्यादा लोड नहीं डालना चाहते.

स्टार अपील
फिल्म में अक्षय कुमार सरदार के रोल में खूब जमे हैं. एक्टिंग उनकी हमेशा की तरह रही है. वह वाकई ऐसे लगते हैं कि पंजाब के सरदार हैं. रोल में उतर जाते हैं और ऐसे सीन क्रिएट करते हैं जिनसे दर्शक हंसने को मजबूर हो जाते हैं. एमी जैक्सन ने भी विदेशी बाला का किरदार बखूबी निभाया है. वे स्क्रीन पर जमती हैं. लेकिन इंटरप्रेटर के किरदार में लारा दत्ता खूब मजे दिलाती हैं. लंबे समय बाद वे स्क्रीन पर लौटी हैं, लेकिन इस बार अलग अंदाज में हैं और मजेदार लगती हैं. फिल्म में सनी लियोन की झलक भी मिलेगी. के.के. मेनन की एक्टिंग हमेशा की तरह लाजवाब है.

Advertisement

कमाई की बात:
फिल्म की कहानी को लेकर बिल्कुल भी लोड नहीं लिया गया है. हंसने के भरपूर मौके दिए गए हैं, संगीत ऐसा है कि आप अपनी सीट पर बैठे पांव हिलाने लगते हैं. फिल्म पूरी तरह से मास एंटरटेनर है. सिंगल स्क्रीन के लिए फेस्टिवल सीजन का आगाज है. अगर बजट की बात करें तो फिल्म 70 करोड़ रु. में बनी है. फिल्म को मिल रहे मास रिस्पॉन्स को देखते हुए फिल्म के लिए इस आंकड़े को छूना कोई बड़ी बात नहीं होगी. हल्की-फुल्की फिल्म है, ऐसे में मास कनेक्ट होने की वजह से यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर सकती है.

2. Film Review: पैसा वसूल है 'सिंह इज ब्लिंग':

(समीक्षा: आर जे आलोक)

फिल्म का नाम: सिंह इज ब्लिंग
डायरेक्टर: प्रभु देवा
स्टार कास्ट: अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, लारा दत्ता भूपति, के के मेनन, रति अग्निहोत्री, योगराज सिंह
अवधि: 141 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 3 स्टार

साल 2012 में अक्षय कुमार और प्रभु देवा ने एक साथ मिलकर 'राउडी राठौड़' फिल्म की थी जिसने भरपूर कमाई की और अब लगभग तीन साल बाद दोनों एक बार फिर से इन दोनों ने साथ मिलकर 'सिंह इज ब्लिंग' बनाई है. अब क्या एक बार फिर से यह जोड़ी, एक कामयाब फिल्म बना पाई है, आइए फिल्म की समीक्षा करते हैं.

Advertisement

कहानी
पंजाब का रहने वाला रफ्तार सिंह (अक्षय कुमार) अपनी मां (रति अग्निहोत्री) का लाडला है लेकिन लेकिन अपने पिता (योगराज सिंह) से काफी दूर रहता है. रफ्तार अपनी धुन में मस्त और जिम्मेदारियों से दूर भागता रहता है. एक दिन रफ्तार के पिता ने उसे गोवा जाकर अपने दोस्त के पास नौकरी करने को कहा जिससे की वो ज्यादा जिम्मेदार हो सके. रफ्तार गोआ जाता है और अपने बॉस को इम्प्रेस करने के साथ-साथ सारा (एमी जैक्सन) से मुलाकात करता है. अब रफ्तार को सारा से प्यार हो जाता है लेकिन प्रॉब्लम एक ही है, रफ्तार को इंग्लिश नहीं आती और सारा हिंदी बोल और समझ नहीं सकती. इसलिए रफ्तार ने सारा की बातों को समझने के लिए एक ट्रांसलेटर एमिली (लारा दत्ता भूपति) को रख लिया लेकिन एमिली हमेशा गलत अनुवाद करके दोनों को कंफ्यूज करती रहती है. फिर रफ्तार को पता चलता है की सारा वो नहीं है जो उसे रफ्तार समझता है और सारा किसी खास मकसद से गोवा आई हुई है. फिर सारा के पीछे पीछे रफ्तार सिंह रोमानिया तक चला जाता है और आखिरकार फिल्म को अंजाम मिलता है.

स्क्रिप्ट
फिल्म की कहानी पुरानी लेकिन स्टाइल नया है, मसाला बनाकर परोसने की कोशिश की गई है. स्क्रिप्ट कब कहां और कैसे बिखरती जाती है, इसका इल्म बहुत देर से होता है लेकिन हंसी मजाक भरपूर है. फिल्म में आपको शुरुआत में थोड़ा फ्लेवर 'सिंह इज किंग' का भी मिलता है. गांव का पंजाबी लड़का जो जिम्मेदारियों से भागता रहता है और आखि‍र में 'नमस्ते लंदन' का फ्लेवर भी मिलता है. प्रभु देवा ने पंजाब, गोवा और रोमानिया को बेहतरीन तरह से दर्शाया है. पंजाब के खेत, गोवा के बीच और रोमानिया की सुंदरता बेहद खास है.

Advertisement

अभिनय
पंजाबी के किरदार में अक्षय ने बेहतरीन एक्टिंग की है. जो आपको हंसाता है और कभी कुछ अहम बातें भी बता जाता है, वहीं लारा दत्ता भूपति की एंट्री में कहीं-कहीं आपके चेहरे पर मुस्कान भी आती है. एक्शन स्टंट करती हुई एमी जैक्सन का काम भी सराहनीय है, के के मेनन का रोल उतना बड़ा तो नहीं लेकिन उम्दा है. के के मेनन का एक तकिया कलाम है जो आपको याद रह जाता है.

संगीत
फिल्म में जब अक्षय कुमार की एंट्री होती है तो 'टूंग टूंग' गीत आता है लेकिन जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ती है तो इसमें टिपिकल अक्षय कुमार की फिल्मों वाली स्टाइल में गानों का तड़का रखा गया है और प्रभु देवा के डायरेक्शन में अनोखे स्टेप्स भी देखने को मिलते हैं.

कमजोर कड़ी
फिल्म का पहला हिस्सा काफी उम्दा है लेकिन इंटरवल के बाद के कुछ भाग थोड़े कमजोर हैं. रफ्तार का पंजाब से गोवा, गोवा से रोमानिया जाना भी जज्ब नहीं होता. सेकेंड हाफ और बेहतर किया जा सकता था.

क्यों देखें
अगर आप अक्षय कुमार के फैन हैं, प्रभु देवा की स्टाइल के कायल हैं, तो यह फिल्म जरूर देखें. पैसा वसूल फिल्म है.

सिंग इज ब्लिंग कर रही है रिकॉर्ड तोड़ कमाई:

Advertisement

शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' ने वीकेंड पर 54.34 करोड़ की कमाई की है. अक्षय की इस फिल्म ने शुक्रवार को 20.67 करोड़ रुपये, शनिवार के दिन 14.50 करोड़ और रविवार के दिन 19.27 करोड़ की कमाई की. अक्षय कुमार की इस फिल्म की वीकएंड की कमाई की बात करें तो यह फिल्म 54.44 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. यह अक्षय कुमार का अभी तक का बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन है. अक्षय और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'ब्रदर्स' ने वीकेंड पर 52.07 करोड़ कमाए थे. अभी तक साल 2015 का 'बजरंगी भाईजान' के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन है. डायरेक्टर प्रभु देवा के लिए भी उनका आज तक का सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन है. फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में अक्षय कुमार के साथ एमी जैक्सन, लारा दत्ता भूपति भी हैं.

जुबां पर चढ़े Singh is Bling के गाने:

1. अक्षय कुमार स्टारर 'सिंह इज ब्लिंग' का नया पंजाबी गाना 'माही आजा'
2.'सिंह इज ब्‍लिंग' का गाना 'सिंह और कौर' रिलीज
 3. 'सिंह इज ब्‍लिंग' का गाना चूं चैं:

अक्षय कुमार Singh is bling स्पेशल इंटरव्यू:

1. अच्छी स्क्रिप्ट मिलते ही अगली फिल्म भी बनाएंगे: अक्षय कुमार

2. अक्षय कुमार ने कहा झूठे कलाकार ही फिल्म के बाद तनाव महसूस करने की बात करते हैं

Advertisement

'सिंह इज ब्लिंग' की शूटिंग के दौरान अक्षय आए आग की चपेट में देखें तस्वीरें

Advertisement
Advertisement