इस साल अभी तक बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस पर सफर थोड़ा कमजोर रहा है और कुछ ही फिल्में ही अपना जलवा दिखा सकी हैं. लेकिन हॉलीवुड ने अपना लोहा मनवा लिया है. अभी तक 'फास्ट एंड फ्यूरियस' और 'एवेंजर्स' जैसी फिल्में जबरदस्त कमाई कर चुकी हैं तो 'जुरासिक वर्ल्ड' ने भी अपने पहले वीकेंड पर लगभग 45 करोड़ रु. से ज्यादा का कारोबार किया है. ऐसे में 2 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प जंग देखने को मिलेगी.
फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने हॉलीवुड की फिल्म 'द मार्शन' को गांधी जयंती पर रिलीज करने का फैसला किया है. इसी दिन बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' भी रिलीज होने जा रही है. रिडले स्कॉट की साइ-फाइ फिल्म 'द मार्शन' मंगल ग्रह पर आधारित मजेदार फिल्म है और इसमें मैट डेमन लीड रोल में हैं. पहले फिल्म को थोड़ा आगे जाकर रिलीज करने की योजना थी, लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रेलर को मिली सफलता को देखकर अब इसकी रिलीज डेट आगे कर दी गई है.
कंटेंट के मामले में बुरी तरह से मार खा रहे बॉलीवुड के लिए यह काफी अहम समय है. पिछले कुछ समय में यह बात साफ जाहिर हो गई है कि जिन फिल्मों की कहानी में दम या नयापन नहीं था उसे दर्शकों ने बुरी तरह से खारिज कर दिया. चाहे उसमें कितने ही बड़े सितारे क्यों न रहें. अच्छी कहानियों वाली फिल्में जैसे 'पीकू' , 'दम लगा के हइशा' और 'बदलापुर' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. फिर फिल्म देखने वाली देश की युवा आबादी के पास हॉलीवुड जैसा मजबूत ऑप्शन भी अब उपलब्ध है. ऐसे में हमारे सुपरस्टार्स को यह बात समझनी होगी कि कहानी के मोर्चे पर उन्हें काफी कुछ करना होगा वर्ना हॉलीवुड उन्हें नाकों चने चबा सकता है.