शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' ने वीकेंड पर 54.34 करोड़ की कमाई की है. अक्षय की इस फिल्म ने शुक्रवार को 20.67 करोड़ रुपये, शनिवार के दिन 14.50 करोड़ और रविवार के दिन 19.27 करोड़ की कमाई की.
अक्षय कुमार की इस फिल्म की वीकएंड की कमाई की बात करें तो यह फिल्म 54.44 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. यह अक्षय कुमार का अभी तक का बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन है. अक्षय और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'ब्रदर्स' ने वीकेंड पर 52.07 करोड़ कमाए थे. अभी तक साल 2015 का 'बजरंगी भाईजान' के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन है. डायरेक्टर प्रभु देवा के लिए भी उनका आज तक का सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन है.
फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में अक्षय कुमार के साथ एमी जैक्सन, लारा दत्ता भूपति भी हैं.