'सिंघम-2' में अपनी स्टाइलिंग खुद करेंगी करीना कपूर
बॉलीवुड की खास जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर खान हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. अब सुनने में आ रही है कि वे सिंघम-2 के कई सीन में अपनी स्टाइलिंग खुद कर सकती हैं.
X
- नई दिल्ली,
- 06 मई 2014,
- (अपडेटेड 06 मई 2014, 6:28 PM IST)
बॉलीवुड की खास जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर खान हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. कुछ दिन पहले वे आइफा में हिस्सा लेने के लिए फ्लोरिडा के टैम्पा गए थे. वहां उनके स्टाइल की भी जमकर तारीफ हुई थी. अब सूत्र दावा कर रहे हैं कि फिल्म 'सिंघम-2' के लिए करीना खुद ही अपनी स्टाइलिस्ट भी बन सकती हैं.
करीना के करीबी सूत्र बताते हैं कि 'सिंघम-2' के निर्माता उनकी फैशन सेंस से इतने प्रभावित हुए हैं कि फिल्म के कई सिक्वेंस में उनसे खुद ही अपना लुक तैयार करने को कह दिया है. 'सिंघम-2' में करीना के हीरो अजय देवगन हैं और फिल्म में वह मराठी लड़की का रोल निभा रही हैं. आइफा में करीना ने अपने स्टाइलिश डीप-कट ब्लैक गाउन से खूब आकर्षण बटोरा था. अब देखना है यह है कि बतौर स्टाइलिस्ट वह कितनी कामयाब होती हैं.