खबर आई है कि सिंघम-2 को अलग नाम से शूट किया जा रहा है. फिल्म के सीक्वल को पहले सिंघम-2 नाम दिया गया था लेकिन अब उसका नाम सिंघम रिटर्न्स बताया जा रहा है.
फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं और लीड में अजय देवगन हैं.
इस फिल्म की खास बात करीना कपूर खान और अजय देवगन की जोड़ी है. दोनों की जोड़ी आखिरी बार गोलमाल रिटर्न्स में नजर आई थी. दोनों की कैमिस्ट्री को गंभीर और कॉमेडी दोनों तरह की ही फिल्मों में पसंद किया जाता रहा है.
वैसे भी अजय-रोहित की जोड़ी का हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड रहा है. सिंघम रिटर्न्स अगस्त में रिलीज हो रही है.