बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' का धमाल जारी है. पहले दिन 32.09 करोड़ रुपये की कमाई के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 21.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया. यह जानकारी ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने दी. उन्होंने उम्मीद जताई है कि फिल्म रविवार को भी अच्छा बिजनेस करेगी.
आपको बता दें कि सिंघम ने पहले वीकएंड में 51.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. सिंघम रिटर्न्स ने इस रिकॉर्ड को महज दो दिनों में ढेर कर दिया है. जहां तक पहले दिन की कमाई की बात है तो 'सिंघम रिटर्न्स' ने सलमान खान की 'किक' की भी पीछे छोड़ दिया.#SinghamReturns Fri 32.09 cr, Sat 21.05 cr. Total: ₹ 53.14 cr nett. India biz. Expect big numbers on Sunday again!
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 17, 2014