scorecardresearch
 

पेंटिंग के बाद, ये है सलमान का अगला प्यार

सुपरस्टार सलमान खान के गाने भले ही काफी हिट हुए हों लेकिन उनका कहना है कि वह गायन को गंभीरता से नहीं लेते बल्कि आनंद के लिए ऐसा करते हैं.

Advertisement
X
सलमान खान (फाइल फोटो)
सलमान खान (फाइल फोटो)

सुपरस्टार सलमान खान के गाने भले ही काफी हिट हुए हों लेकिन उनका कहना है कि वह गायन को गंभीरता से नहीं लेते बल्कि आनंद के लिए ऐसा करते हैं. सलमान ने आगामी फिल्म 'हीरो' के टाइटल गाने को आवाज दी है. इसके पहले वह 'किक' और 'हेलो ब्रदर' जैसी फिल्मों में भी गाने गा चुके हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'पेंटिंग के बाद मेरा अगला प्यार सिंगिंग नहीं है. मैं सिर्फ आनंद के लिए ऐसा कर रहा हूं.' सलमान ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा, 'अगर मैं इसे टीवी पर गाने का प्रयास करूं, तो यह वैसा नहीं लगेगा. हालांकि, अगर मैं स्टूडियो में हूं और वे (संगीतकार) मेरे सामने हर लाइन गाते हैं, मैं अनुकरण कर सकता हूं और गा सकता हूं.'

यह पूछे जाने पर कि रोमांटिक गाना रिकॉर्ड करते समय वह किसके बारे में सोच रहे थे, सलमान ने मजाकिया लहजे में कहा, 'उसका क्या नाम है. मैं जानता हूं कि आप उसका नाम जानते हैं. मैंने सिर्फ उस पर ध्यान केंद्रित किया और.' बाद में उन्होंने पूरे उत्साह को यह कहकर ठंडा कर दिया कि यह 'सुर' था.

'हीरो' फिल्म 11 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement