scorecardresearch
 

सारेगामापा के एक्स कंटेस्टेंट की मौत, दोस्त के घर मिली डेड बॉडी

साल 2012 में सारेगामापा में नजर आए पाकिस्तानी सिंगर जयन अली की मौत हो गई है. उनके मौत का असली कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है...

Advertisement
X
जयन अली
जयन अली

Advertisement

साल 2012 के सारेगामापा शो में कंटेस्टेंट रहे पाकिस्तानी सिंगर जयन की मौत हो गई है. जयन अपने दोस्त से मिलने शेखपुरा गए थे वहीं उनकी लाश बाथरूम में मिली.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक जयन अली अपने घर लाहौर से गुरुवार को रात में अपने दोस्त के घर शेखपुरा के लिए निकले थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक जयन के भाई ने बताया कि वह हमें बता के गया कि वह अपने दोस्त से मिलने जा रहा है और कुछ दिनों बाद वापस आएगा लेकिन सुबह हमें उसकी मौत की खबर मिली. उसकी अभी शादी नहीं हुई थी और उसका कोई अफेयर भी नहीं था न ही उसे पैसों की कोई परेशानी थी. जयन का एक नया गाना आने वाला था जिसके लिए वह काफी खुश था.

पाकिस्तान के किसी शो में काम करने वाली यह होंगी पहली इंडि‍यन एक्ट्रेस...

Advertisement

जयन के फ्रेंड ने उनके भाई को बताया कि वह उन्हें बेहोशी की हालात में बाथरूम में पड़ा मिला था. मेडिकल जांच में मौत का पता अभी तक नहीं चल पाया है. वहीं जयन के भाई का कहना है कि वह नशा करता था लेकिन लिमिट में रहकर. वहीं वो लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि मौत का कारण ब्रेन हेमरेज हो सकता है.

क्या इस टीवी एक्टर को डेट कर रही हैं अंकिता लोखंडे...

बता दें कि अभी तक जयन की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है और उनकी फैमिली अभी भी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Advertisement
Advertisement