मल्टीस्क्रिन्स के दौर में सिंगल स्क्रीन थियेटर अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं या फिर बंद होने की कगार पर हैं. ऐसे में किसी एक भी फिल्म का सुपरहिट हो जाना इन सिनेमाघरों के लिए एक रोशनी किरण से कम नहीं है. ऐसा ही कमाल कर दिया है फिल्म 'दंगल' ने जिसके लिए सिंगल स्क्रीन थियेटर के मालिकों ने आमिर खान को एक खत लिख कर थैंक यू बोला है.
आमिर की ये 5 फिल्में सिखाती हैं जिंदगी के सबक...
दरअसल इन मालिकों ने आमिर खान को उनकी फिल्म
'दंगल' के लिए बधाई दी है, जिसके कारण इन सिनेमाघरों के मालिकों को खूब मुनाफा हुआ है. एक तरीके से कहा जाए तो 'दंगल' फिल्म इन मालिकों के लिए संजीवनी बूटी बनकर आई है. इतनी बड़ी कमाई करने में इन एकल सिनेमाघरों का भी बहुत बड़ा योगदान है. तभी तो 'दंगल' की कमाई 350 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है और यह इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई.
दंगल गर्ल जायरा का पोस्ट वायरल, महबूबा मुफ्ती से मिलने पर मांगी माफी
इस खत में लिखा गया है कि हम आपका तहे दिल से धन्यवाद करते है. हमारा सिनेमाघर बंद होने की कगार पर था. आपकी फिल्म में विश्वास करके मैंने इसको डिजिटल करवाया. जहां बाकी फिल्मों से 8 से 10 हजार की कलेक्शन आती है, वही दंगल ने 1.75 लाख का व्यवसाय किया. आप से प्राथना है की आप इस तरह की फिल्में बनाते रहे ताकि हमारे सिंगल स्क्रीन थिएटर स्टाफ की रोजी रोटी चलती रहे.
जानें कितनी हो गई दंगल की कमाई...
आमिर के सूत्रों ने कंन्फर्म किया है कि उन्हें पत्र मिला है. इसे पढ़ कर आमिर बहुत भावुक हुए और उन्हें ये जानकार बहुत अच्छा लगा की 'दंगल' सभी के दिलों को छुने में कामयाब रही है.