बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने कहा है कि उन्हें अपने जीवनसाथी बनाने के लिए एक ऐसे शख्स की तलाश है जो सूरत से भले ही ‘ठीक-ठाक’ हो पर बोलचाल में जरूर ‘परफेक्ट’ हो.
गौरतलब है कि हाल ही में ऐसी खबरें आयी थीं कि जेनेलिया ने रितेश देशमुख से शादी कर ली है लेकिन जेनेलिया ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए ऐलान किया कि वह ‘सिंगल’ हैं.
जेनेलिया ने कहा ‘‘दिखने में बेहतर लड़के हो सकते हैं लेकिन बात जब कम्यूनिकेशन की आती है तो यह मेरे लिए काफी अहम हो जाता है. मुझे सूरत से बहुत ज्यादा लेना देना नहीं, मेरा मानना है कि बोलचाल में अच्छा लड़का मुझे सूट करेगा.’’ ‘जाने तू या जाने ना’ में मुख्य भूमिका निभा चुकीं जेनेलिया ने कहा कि वह शादी करके घर बसाना पसंद तो करेंगी लेकिन फिलहाल उनकी पहली प्राथमिकता ‘करियर’ है.
जेनेलिया ने कहा ‘‘अभी मैं कड़ी मेहनत कर सकती हूं. शादी के बारे में मैं बाद में सोचूंगी. मेरा मानना है कि सभी लड़कियां आखिरकार उससे आगे सोचती हैं.’’