इट्स एंटरटेनमेंट में अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया की सिज़लिंग केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म के नए रोमांटिक सॉन्ग तेरा नाम दूं में तो दोनों की जोड़ी मस्त लग रही है. इस गीत को आतिफ असलम ने गाया है.
यह पहला मौका है, जब आतिफ असलम ने अक्षय कुमार को अपनी आवाज दी है. इस रोमांटिक सॉन्ग को गोवा में शूट किया गया है. फिल्म के डायरेक्टर साजिद-फरहाद कहते हैं, 'इस गाने के लिए अलग से सेट बनाया गया था.'
फरहाद कहते हैं, 'इस पूरे गाने को स्लो मोशन मे शूट किया गया है और यही इसकी यूएसपी. आतिफ असलम की आवाज इसे और भी खास बना देती है.' सिंगर आतिफ असलम कहते हैं, 'यह पहला मौका है जब मैंने अक्षय कुमार के लिए गाया है और मुझे खुशी है कि उनकी पर्सनालिटी के साथ मेरी आवाज सही बैठती है.'