scorecardresearch
 

शाहरुख ने सलमान खान को बताया 'बिग बॉस', कहा- मौका मिला तो 'बिग बॉस' में करूंगा प्रमोशन

'हर कोई शालीन और विनम्र है, उसी तरह सलमान खान भी हैं'. यह कहना है सुपरस्टार शाहरुख खान का. दरअसल, शाहरुख का यह जवाब तब आया जब उनसे सलमान खान की उस बात का जिक्र किया गया, जिसमें सलमान ने कहा था कि वह रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' में शाहरुख की आगामी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का प्रचार करेंगे.

Advertisement
X
एक अवॉर्ड शो के दौरान साथ दिखे सलमान और शाहरुख
14
एक अवॉर्ड शो के दौरान साथ दिखे सलमान और शाहरुख

सलमान खान ने कहा कि शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग हैं तो झट से शाहरुख खान ने भी कह दिया उनके और सलमान के बीच दोस्ती है. कभी ईद, तो कभी अवॉर्ड शाे के दौरान गलबहियां कर इन दोनों खान ने बॉलीवुड लवर्स के दिल को सुकून पहुंचाया. फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का ट्रेलर देखते ही सल्लू मियां बोल पड़े कि इसमे किक है तो अब शाहरुख खान ने भी सलमान 'शालीन' खान का राग अलापा है.

Advertisement

'हर कोई शालीन और विनम्र है, उसी तरह सलमान खान भी हैं'. यह कहना है सुपरस्टार शाहरुख खान का. दरअसल, शाहरुख का यह जवाब तब आया जब उनसे सलमान खान की उस बात का जिक्र किया गया, जिसमें सलमान ने कहा था कि वह रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' में शाहरुख की आगामी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का प्रचार करेंगे.

'बिग बॉस 8' में सलमान करेंगे 'हैप्पी न्यू ईयर' का प्रमोशन

शाहरुख ने कहा, 'मार्केटिंग, प्रोडक्शन का हिस्सा है और हमसे जो करने के लिए कहा जाता है, हम करेंगे'. शाहरुख ने कहा, 'हर कोई बेहद शालीन और विनम्र है और वैसे ही सलमान भाई भी हैं. हमें अच्छा लगा कि उन्होंने सोचा कि हमें वहां आना चाहिए. अगर हमारे पास वक्त और गुंजाइश हुई तो निश्चित तौर पर हम वहां जाएंगे. मेरे ख्याल से हमारी फिल्म के बारे में बात करना 'बिग बॉस' का बड़प्पन है'.

Advertisement

गिले-शिकवे भुलाकर गले मिले सलमान-शाहरुख

सलमान खान लगातार पांचवीं बार रियलिटी शो 'बिग बॉस' को होस्ट करने वाले हैं. शो का आठवां सीजन 21 सितंबर से शुरू होने जा रहा है, वहीं शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' 24 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement