अमिताभ बच्चन ने ये साफ किया है कि उन्होंने डैनी ब्वाईले की चर्चित फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' की किसी भी तरह की आलोचना नहीं की है.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लाग में लिखा है कि उनके ब्लॉग पर लोग किसी भी चीज़ पर अपनी प्रतिक्रिया भेजते हैं. उसी में इस फिल्म के बारे में किसी दूसरे की राय को मेरी राय समझ ली गयी है. उनके मुताबिक बिना फिल्म देखे वो इसकी आलोचना कैसे कर सकते है.
इससे पहले अमिताभ के ब्लाग में लिखा गया था कि फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' में दुनिया भर में भारत की खराब छवि पेश की गयी है.