‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ स्टार देव पटेल मकड़ी से बेहद डरते हैं. इसके अलावा देव को सार्वजनिक तौर पर रोने से भी कोई गुरेज नहीं है.
कांटेक्ट म्यूजिक की खबर में कहा गया है कि देव उस कमरे में नहीं रह सकते, जिसमें कोई मकड़ी हो. पटेल ने कहा, ‘‘मैं अंधविश्वासी नहीं हूं, पर मुझे कई चीजों का डर लगता है. पिछली बार मैं तब बहुत बुरी तरह से डर गया था, जब मैंने अपने बाथरूम में एक मकड़ी देख ली थी. मुझे अपने टॉवल में ही बाहर भागना पड़ा था.’’
उन्होंने कहा कि वे अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाते और कई बार सार्वजनिक तौर पर भी रो देते हैं. उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग उन्हें रोता हुए देखकर क्या कहेंगे.