scorecardresearch
 

'स्‍लमडॉग...' स्‍टार देव पटेल की प्रेरणा हैं फ्रीडा पिंटो

फ्रीडा पिंटो का साथ पाकर 'स्लमडॉग मिलिनेयर' के स्टार देव पटेल का उत्साह आजकल सातवें आसमान पर है. जाहिर है वह अपनी दिलरुबा पिंटो के साथ न केवल खुद को सुरक्षित  समझते हैं, बल्कि वे उनका साथ पाकर काफी रोमांचित भी होते हैं.

Advertisement
X

फ्रीडा पिंटो का साथ पाकर 'स्लमडॉग मिलिनेयर' के स्टार देव पटेल का उत्साह आजकल सातवें आसमान पर है. जाहिर है वह अपनी दिलरुबा पिंटो के साथ न केवल खुद को सुरक्षित समझते हैं, बल्कि वे उनका साथ पाकर काफी रोमांचित भी होते हैं.

Advertisement

कॉन्‍टैक्ट म्यूजिक ने खबर दी है कि पटेल (20) का डैनी बॉयल्स की ऑस्कर विजेता फिल्‍म में साथी कलाकार रही पिंटो के साथ रोमांस है. पिंटो का साथ पाकर देव पटेल खुद को सहज और राहत महसूस करते हैं.

देव पटेल ने बताया किसी के प्यार में कैद होकर आप सुरक्षित महसूस करने के साथ-साथ रोमांचित भी महसूस करते हैं. फ्रीडा मुझे खुश रखती है और मुझे प्रोत्साहित भी करती है.

Advertisement
Advertisement