scorecardresearch
 

आंटी किसको बोला? और जाह्नवी कपूर को स्मृति ईरानी से मांगनी पड़ी माफी

#auntykiskobola केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में स्मृति, जाह्नवी कपूर के साथ नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के साथ केंद्रीय मंत्री ने जो कैप्शन लिखा है वो खूब चर्चा में हैं.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी और जाह्नवी कपूर
स्मृति ईरानी और जाह्नवी कपूर

Advertisement

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर होते ही वायरल हो गया है. इसमें स्मृति, दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी धड़क फेम स्टार जाह्नवी कपूर के साथ नजर आ रही हैं. पोस्ट के साथ स्मृति ने जो कैप्शन लिखा है वो चर्चा में हैं. खबर लिखे जाने तक पोस्ट को करीब 2 लाख व्यू मिल चुके हैं.

दरअसल, हाल ही में स्मृति और जाह्नवी की मुलाकात हुई. इस दौरान जाह्नवी ने उन्हें आंटी कहकर बुलाया. जाह्नवी ने प्यार से उनसे माफी भी मांगी. स्मृति ने पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'कोई मुझे शूट कर दे’ वाला पल- ‘जब जाह्नवी कपूर ने लगातार आंटी कहने पर बहुत ही प्यार से माफी मांगी और आपको कहना पड़े- 'कोई बात नहीं बेटा.’ ये आजकल के बच्चे. #auntykiskobola.

Advertisement

View this post on Instagram

“The someone shoot me”moment —When #jahnvikapoor sweetly apologises for continuously calling you aunty & you say “ koi baat nahi beta “ #totalsiyapa 🤦‍♀️ye Aaj kal ke bachche #auntykiskobola 🙈🚶‍♀️

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

View this post on Instagram

Some people say my husband’s wife is freaking awesome.. true story ❤️😂@iamzfi

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

View this post on Instagram

While #monairani can still fit into her old jeans I can barely get 1 leg into mine🚶‍♀️#mondaymantra-- after election campaign for colleagues start a # health campaign for self🏃‍♀️ #mantraalert @shanelleirani @zohrirani_21

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

बता दें कि स्मृति अक्सर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं. हाल ही में स्मृति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की थी. इंस्टाग्राम पोस्ट में डाली गई तस्वीर में स्मृति ईरानी और उनके पति जुबिन ईरानी सीढ़ियों पर बैठे हुए थे.

स्मृति लाल साड़ी में थीं और एक बबल में लिखा हुआ है- 'हे भगवान उठा ले... मुझे नहीं मेरे वजन को उठा ले.' वहीं, उनके पति को सोचते हुए दिखाया गया- 'इसको भी उठा ले तो चलेगा.'

Advertisement

View this post on Instagram

#when you have waited for #deepveer #wedding #pics for too longgggg 🤦‍♀️

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तस्वीरों का इंतजार करते हुए भी स्मृति ने एक फनी पोस्ट किया था. उन्होंने पोस्ट करते हुए  कैप्शन में लिखा- ''जब आपने दीपवीर की शादी की तस्वीरों का लंबे समय तक इंतजार किया हो.'' उनका ये पोस्ट बेहद वायरल हुआ था.

Advertisement
Advertisement