scorecardresearch
 

स्मृति ईरानी ने शेयर की बिल गेट्स संग फोटो, एकता कपूर को क्यों याद आया शो क्योंकि...

स्मृति ईरानी ने बिल गेट्स के साथ फोटो शेयर की. तस्वीर पर स्मृति ने मजेदार कैप्शन लिखा. जिस पर रिएक्ट करते हुए एकता कपूर ने उन्हें क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल की याद दिलाई.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी-बिल गेट्स
स्मृति ईरानी-बिल गेट्स

Advertisement

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी की एक इंस्टा फोटो और उसका कैप्शन चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, स्मृति ईरानी ने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के साथ फोटो शेयर की. तस्वीर पर स्मृति ने मजेदार कैप्शन लिखा. जिसपर रिएक्ट करते हुए एकता कपूर ने उन्हें क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल की याद दिलाई.

स्मृति ईरानी ने बिल गेट्स संग फोटो शेयर करते हुए लिखा- "सोच रहे हैं पढ़ाई पूरी की नहीं, आगे क्या करें." स्मृति के इस पोस्ट पर तुरंत उनकी दोस्त एकता कपूर का रिएक्शन आया. एकता ने कहा- बॉस! तुलसी क्योंकि अब भी याद है... प्लीज वापसी करें!. इसके जवाब में स्मृति ने लिखा, "सेवा पहले है मैडम. यह बताएं रवि के साथ किताब पढ़ी?"

View this post on Instagram

Advertisement

सोच रहे हैं पढ़ाई पूरी करी नहीं , आगे क्या करें 🧐

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

स्मृति ईरानी ने कैप्शन के जरिए उन ट्रोलर्स पर तंज कसा है जो अक्सर उनकी एकेडमिक्स पर सवाल उठाते हैं. मालूम हो, 2014 में चुनाव जीतने के बाद जब मोदी सरकार में उन्हें मानव विकास संसाधन मंत्री बनाया गया था. तब विपक्ष के नेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स ने स्मृति ईरानी की योग्यता पर सवाल उठाए थे. दूसरी तरफ बिल गेट्स भी कॉलेज ड्रॉप आउट हैं. लेकिन आज स्मृति और बिल गेट्स की गिनती सक्सेसफुल शख्सियतों में की जाती है.

क्योंकि... से हिट हुईं स्मृति ईरानी

राजनीति में आने से पहले स्मृति ईरानी ने टीवी पर खूब नाम कमाया. उन्होंने आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी का रोल निभाया था. आज भी स्मृति ईरानी को उनके रोल के लिए याद किया जाता है. एकता कपूर के बैनर तले बना ये शो 8 साल तक चला था. अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने के बाद स्मृति ईरानी राजनीति में विकास के जरिए जनता की सेवा कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement