scorecardresearch
 

करण जौहर ने ट्विटर अंताक्षरी पर स्मृति ईरानी के लिए मजे, कहा- लग जा गले

केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने भी बोरियत से बचने का एक मजेदार तरीका ढूंढ लिया है. उन्होंने ट्विटर पर अंताक्षरी गेम शुरू किया है. इस ट्विटर अंताक्षरी में उनका साथ बाकी सेलेब्स ने भी दिया है.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी, करण जौहर
स्मृति ईरानी, करण जौहर

Advertisement

रविवार यानि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है. इस दौरान जब सभी लोग घर पर हैं तो बोर भी जरूर होंगे ही, ऐसे में हर कोई टाइम पास के लिए अपना-अपना तरीका ढूंढ रहा है. कोई पेंटिंग करके तो कोई गाने के जरिए खुद को बोरियत से बचा रहा है. केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने भी बोरियत से बचने का एक मजेदार तरीका ढूंढ लिया है. उन्होंने ट्विटर पर अंताक्षरी गेम शुरू किया है.

इस ट्विटर अंताक्षरी में उनका साथ बाकी सेलेब्स ने भी दिया है. लेकिन इस बीच करण ने एक ऐसा गाना गया जिसपर स्मृति ईरानी ने तौबा कर लिया. दरअसल स्मृति के ट्विटर अंताक्षरी के शुरू करने के बाद, करण ने मजाक करते हुए अपने पसंदीदा गाने के नाम पर 'लग जा गले' का नाम लिया.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट किया, 'हेल्लो जी, अंताक्षरी मेरा पसंदीदा टाइमपास है. तो मैं अपने पसंदीदा गाने के साथ जरूर सहयोग देना चाहूंगा, 'लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो ना हो शायद फिर इस जन्म में मुलाकात हो ना हो' अब आपकी बारी'. करण जौहर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा, 'कोरोना के समय में 'लग जा गले' गलत गाना है.' इसपर करण जोर से हंस पड़े. इस ट्विटर अंताक्षरी में एकता कपूर ने भी हिस्सा लिया है.

कोरोना: स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर शुरू की अंताक्षरी, एकता कपूर ने गाया ये गाना

जनता कर्फ्यू: मोदी की मुहिम को अमिताभ-अनुपम का समर्थन, शेयर किए वीडियो

कोरोना वायरस से हुई भारत में अब तक हुए इतने मौत

बता दें कि देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या हर दिन तेजी से बढ़ रही है. अब यह आंकड़ा 300 पार हो चुका है और अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है. इसी के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने देश में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement