एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सहारे देश भर में लोकप्रियता हासिल करने वालीं एक्ट्रेस और बीजेपी मंत्री स्मृति ईरानी पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस को लेकर फैंस के बीच जागरुकता फैला रही हैं. इस शो में तुलसी का किरदार निभाने वाली स्मृति ने हाल ही में अपने इस शो का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक दिलचस्प ट्विस्ट देखा जा सकता है.
दरअसल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के इंट्रो सॉन्ग में तुलसी दरवाजा खोलती है और अपने घर में मौजूद लोगों से परिचय कराती है. हालांकि स्मृति द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ये दरवाजा खुलता नहीं है बल्कि बंद होता है और इस वीडियो के सहारे स्मृति लोगों को घर में रहने का संदेश देती हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया है और इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, सास हो या बहू. घर पर रहो और अपने चाहने वालो को सुरक्षित रखो. क्योंकि सास भी बहुत स्मार्ट थी. उन्होंने अपने घर आने वाले लोगों को होम टूर नहीं कराया ताकि लॉकडाउन में उनका परिवार सुरक्षित रह सके.
View this post on Instagram
मास्क बनाने की तकनीक भी शेयर कर चुकी हैं ईरानी
गौरतलब है कि स्मृति ईरानी पिछले कुछ समय से लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरुक करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कुछ समय पहले घर पर ही मास्क को भी बनाया था. उन्होंने अपनी फोटोज का कोलाज शेयर किया है. इस कोलाज में उन्हें सुई धागा लिए मास्क सिलते देखा जा सकता था. उन्होंने लिखा था, 'घर बैठे सुई धागे से भी बन सकता है रीयूजेबल मास्क.' उन्होंने घर पर बने मास्क के इस्तेमाल का तरीका एक लिंक के जरिए भी शेयर किया था.