scorecardresearch
 

स्मृति ईरानी ने शेयर किया शो का वीडियो, कहा- सास हो या बहू, घर पर रहो

स्मृति ईरानी ने अपने बेहद लोकप्रिय शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के एक वीडियो को शेयर किया औरो लिखा, सास हो या बहू. घर पर रहो और अपने चाहने वालो को सुरक्षित रखो.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी

Advertisement

एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सहारे देश भर में लोकप्रियता हासिल करने वालीं एक्ट्रेस और बीजेपी मंत्री स्मृति ईरानी पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस को लेकर फैंस के बीच जागरुकता फैला रही हैं. इस शो में तुलसी का किरदार निभाने वाली स्मृति ने हाल ही में अपने इस शो का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक दिलचस्प ट्विस्ट देखा जा सकता है.

दरअसल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के इंट्रो सॉन्ग में तुलसी दरवाजा खोलती है और अपने घर में मौजूद लोगों से परिचय कराती है. हालांकि स्मृति द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ये दरवाजा खुलता नहीं है बल्कि बंद होता है और इस वीडियो के सहारे स्मृति लोगों को घर में रहने का संदेश देती हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया है और इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, सास हो या बहू. घर पर रहो और अपने चाहने वालो को सुरक्षित रखो. क्योंकि सास भी बहुत स्मार्ट थी. उन्होंने अपने घर आने वाले लोगों को होम टूर नहीं कराया ताकि लॉकडाउन में उनका परिवार सुरक्षित रह सके.

Advertisement

View this post on Instagram

Saas ho ya Bahu stay at home and keep your loved ones safe #repost @my_bmc ・・・ 'Kyunki Saans Bhi Bahut Smart Thi.' She refused the home tour to any visitors, for the safety of her family members during the lockdown #AtithiMatAaoNa #natocorona #lockdownspiritup #lockdown #lockdown2020 #breakingbad #covi̇d19 #corona #coronamemes

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

मास्क बनाने की तकनीक भी शेयर कर चुकी हैं ईरानी

गौरतलब है कि स्मृति ईरानी पिछले कुछ समय से लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरुक करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कुछ समय पहले घर पर ही मास्क को भी बनाया था. उन्होंने अपनी फोटोज का कोलाज शेयर किया है. इस कोलाज में उन्हें सुई धागा लिए मास्क सिलते देखा जा सकता था. उन्होंने लिखा था, 'घर बैठे सुई धागे से भी बन सकता है रीयूजेबल मास्क.' उन्होंने घर पर बने मास्क के इस्तेमाल का तरीका एक लिंक के जरिए भी शेयर किया था.

Advertisement
Advertisement