केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अक्सर अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पोस्ट्स के ज़रिए सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की तस्वीरों को लेकर हाल ही में एक फनी पोस्ट भी किया था. एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड ऐक्ट्रेस की मीम्स शेयर की है जो चर्चा में हैं.
दरअसल, उन्होंने अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा के एक लुक को साझा कर लिखा, "वो बुधवार वाली फीलिंग जब आप वीकेंड से कुछ ही दूर हों."
बता दें कि सुई धागा का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही अनुष्का के लुक को लेकर कई मीम्स वायरल हुए थे. सोशल मीडिया पर फिल्म की चर्चा से ज्यादा अनुष्का के लुक्स ने सुर्खियां बटोरी थीं. स्मृति, इंस्टाग्राम पर इससे पहले भी ऑफिस और कॉरपोरेट कल्चर से जुड़े मीम्स पोस्ट करती रही हैं.
View this post on Instagram
Wo #Wednesday wali feeling when you can almost see the weekend upon you. 😂🙈🚶♀
View this post on Instagram
इससे पहले स्मृति ईरानी उत्तर प्रदेश के अमेठी में मोबाइल थियेटर का इंतज़ाम कर चर्चा में आई थी. दरअसल, अमेठी में थियेटर न मिलने के चलते उन्होंने एक मोबाइल डिजिटल थियेटर की पहल करवाई, ताकि लोग विक्की कौशल की फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक देख सकें. उन्होंने रिपब्लिक डे के दिन लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के सहारे संबोधित भी किया था.
View this post on Instagram
अपने एक मैसेज में स्मृति ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था, "नौजवान प्रेरित हों भारतीय सेना का शौर्य देखकर, योगदान को देख कर, मां भारती के सपूत कैसे घर-बार त्याग अपने प्राणों की आहुति देते हैं. ये इस फिल्म में दिखाया जाता है." स्मृति की इस पहल को कांग्रेस ने राजनीति से प्रेरित बताया था और कहा था कि लोकसभा चुनाव नज़दीक होने के चलते बीजेपी सैनिकों की शहादत को वोटों के जरिए भुनाने की कोशिश कर रही है.