दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल कर चुकी पॉपुलर सीरीज़ गेम ऑफ थ्रोन्स आठ बेहतरीन सीजन्स के बाद आखिरकार समाप्त हो चुका है. लेकिन अब भी इस सीरीज से जुड़े मीम्स और सीन्स को लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं. हाल ही में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव जीतने वाली बीजेपी नेता और पूर्व एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने भी गेम ऑफ थ्रोन्स के मशहूर किरदार का एक डायलॉग शेयर किया है.
स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर इंटरनेट पर तैरते लोकप्रिय मीम्स को शेयर करती रहती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण से पहले स्मृति ने एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज में एक मीम शेयर किया है. उन्होंने शो के पॉपुलर किरदार टैरेन लैनिस्टर का एक डायलॉग शेयर किया है.
डायलॉग है, "शायद यही वो राज़ है. हम क्या नहीं करते उस पर फोकस करने के बजाए ये देखना चाहिए कि हम किसी चीज़ को क्यों करते हैं."
बता दें कि नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट आज राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण लेने जा रहे हैं. गौरतलब है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल की है. स्मृति ईरानी की बात करें तो उन्होंने अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी को हराकर इतिहास बना दिया है. उन्होंने राहुल गांधी को 55,120 वोटों से हराया था.
View this post on Instagram
ईरानी को इन चुनावों में 4,67,598 वोट मिले थे. स्मृति ईरानी की जीत के बाद कांग्रेस के नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का एक बयान उनके गले की फांस बन गया था. सिद्धू ने कहा था कि अगर स्मृति अमेठी से राहुल गांधी को हराने में कामयाब रहती हैं तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे. स्मृति ईरानी की जीत के बाद सोशल मीडिया पर नवजोत सिंह सिद्धू से उनके बयान पर कायम रहने के लिए कहा जा रहा है. हालांकि सिद्धू की इस मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.