scorecardresearch
 

क्या दबंग खान के फैन हैं स्मृति ईरानी के बेटे? हाथ में दिखा सलमान जैसा ब्रेसलेट

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने तीनों बच्चों की एक खास तस्वीर सोमवार को इंस्टा पर शेयर की है. तस्वीर में जोइश, शानेल और जोहर की बॉन्डिंग नजर आती है.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी और उनके तीनों बच्चे.
स्मृति ईरानी और उनके तीनों बच्चे.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने तीनों बच्चों की एक खास तस्वीर सोमवार को इंस्टा पर शेयर की है. तस्वीर में जोइश, शानेल और जोहर की बॉन्डिंग नजर आती है. तीनों बच्चों की ये यादगार तस्वीर शेयर करते हुए स्मृति ईरानी ने बेटे जोहर को टैग करते हुए लिखा- you know why ❤️❤️

इस तस्वीर में गौर करने वाली बात जोहर के हाथ का ब्रेसलेट है. फोटो देखकर ऐसा भी लगता है कि जोहर इस ब्रेसलेट को फ्लॉन्ट कर रहे हैं. उन्होंने हूबहू वैसा ही ब्रेसलेट पहना है जैसा अक्सर सलमान खान पहने नजर आते हैं. बताने की जरूरत नहीं कि सलमान के हाथ में नजर आने वाला turquoise ब्रेसलेट दबंग खान फैंस के बीच काफी पॉपुलर है.

View this post on Instagram

@zohrirani_24 you know why ❤️❤️

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

Advertisement
बढ़ती लोकप्रियता की वजह से इस ब्रेसलेट की ऑनलाइन वेबसाइट्स, ज्वैलरी स्टोर और शॉप्स में खूब बिक्री होती है. ये turquoise ब्रेसलेट सलमान के स्टाइल स्टेटमेंट का हिस्सा बन गया है. सलमान इसे अपना लकी चार्म मानते हैं. अमूमन सलमान के फैंस के हाथ में ये ब्रेसलेट नजर आता है.

तस्वीर में स्मृति ईरानी के बेटे के हाथ में ये ब्रेसलेट देखकर तो यही लगता है कि वे भी दबंग खान के जबरा फैन में शुमार हैं. स्मृति ईरानी की पोस्ट में फैंस भी ब्रेसलेट को नोटिस करने से नहीं चूंके.

एक यूजर ने लिखा- "मैं तस्वीर में सलमान खान के फैन को देख सकता हूं." यूजर्स सिबलिंग गोल्स दिखाती इस तस्वीर में तीनों की बॉन्डिंग को काफी पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि स्मृति ईरानी अपनी फैमिली संग तस्वीरों को अक्सर इंस्टा पर शेयर करती हैं.

Advertisement
Advertisement