scorecardresearch
 

तुषार के बेटे से मिलीं स्मृति ईरानी, PHOTO हुई वायरल

स्मृति ईरानी बाला जी कैंप की सबसे फेवरेट बहू रही हैं और इसलिए कपूर फैमिली से उनका रिश्ता काफी करीबी रहा है. तुषार के बेटे के साथ उनकी एक फोटो सोशल मीडिया की पसंद बन रही है...

Advertisement
X
तुषर कपूर के बेटे साथ स्मृति ईरानी
तुषर कपूर के बेटे साथ स्मृति ईरानी

Advertisement

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी पुरानी दोस्त और प्रोड्यूसर एकता कपूर के भाई तुषार कपूर के बेटे के साथ एक फोटो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है जिसे सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में स्‍मृति इरानी ने तुषार कपूर के बेटे के साथ कुछ समय बिताया है और इन पलों को सोशल मीडिया पर करते हुए स्‍मृति ने फोटो को कैप्‍शन दिया कि फ्रेंड्स फैमिली की तरह होते हैं.

Viva la familia ❤️❤️❤️ #Repost @ektaravikapoor with @repostapp ・・・ Friends like family!

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

गौरतलब है कि तुषार सरोगेसी के सहारे पिता बने हैं और उनके बेटे का नाम लक्ष्य है. तुषार और उनकी बहन एकता अक्सर ही लक्ष्य के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं.

अपनी फैमिली में आए इस नए नन्हें मेहमान के बारे में तुषार का कहना है कि मैं पिता बनकर बहुत उत्साहित हूं. एक पिता बनने की इच्छा पिछले काफी लम्बे समय से मेरे दिल में हिलोरें मार रही थी. लक्ष्य आज मेरी जिंदगी में खुशी की सबसे बड़ी वजह है. ऊपरवाले के रहम से और जसलोक में उम्दा मेडिकल टीम की बदौलत सिंगल लोग भी पैरेंटहुड का विकल्प चुन सकते हैं.

Advertisement

इससे पहले आमिर खान भी सरोगेट मदर के जरिए बाप बन चुके हैं. सरोगेसी के जरिए उन्हें और किरण राव को आजाद नामक बेटा हुआ था. वहीं शाहरुख भी आईवीएफ तकनीक के जरिए अबराम के पिता बने थे.

Advertisement
Advertisement