scorecardresearch
 

किताब में दावा- आमिर को स्नैपडील से दबाव डालकर हटवाया गया

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के असहिष्णुता वाले बयान के बाद पिछले साल बीजेपी के आइटी सेल ने उनके खिलाफ एक कैंपन चलाया था, जिसके बाद ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने आमि‍र को ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया था...

Advertisement
X
आमि‍र खान
आमि‍र खान

Advertisement

साल की शुरुआत में असहिष्णुता के मुद्दे को लेकर देशभर में काफी बयानबाजी का दौर चला. बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इस मामले में बोलते नजर आए तो कुछ इसमें फंस भी गए. इसी में एक नाम था बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का. असहिष्णुता के बयान पर देशभर में आलोचना झेलने के बाद आमिर खान को स्नैपडील के ब्रांड एंबेसडर पद से हटाए जाने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है.

ये आमिर खान के चेहरे को क्या हो गया?

भाजपा की सोशल मीडिया टीम की एक पूर्व वालंटियर ने एक किताब में यह दावा किया है कि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील ने भाजपा के आईटी सेल हेड के दबाव बनाने के बाद आमिर को इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया गया था.

पूरी दुनिया के सामने शाहरुख खान ने उड़ाया आमिर खान का मजाक

Advertisement

पिछले साल नवंबर 2015 में आमिर खान ने देश में असहिष्णुता होने की बात कही थी. उन्होंने 23 नवंबर 2015 को रामनाथ गोयनका अवार्ड में कहा था कि देश में असहिष्णुता के चलते उनका परिवार असुरक्षित महसूस करता है. इस बयान के बाद पूरे देश में उनके खिलाफ आलोचनाओं का दौर चला था. आमिर के इस बयान के कुछ महीने बाद ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने आमिर खान का ब्रांड एंबेसेडर का कांट्रेक्ट रिन्यू नहीं किया था.

एयरपोर्ट पर अपने बेटे आजाद के साथ आमिर खान

अब इस नए खुलासे के बाद एक बार फिर राजनीति और बीजेपी पार्टी पर सवाल खड़े हो रह हैं. अभी तक पार्टी ने इस बात पर कोई सफाई नहीं दी है.

Advertisement
Advertisement